WWE Draft 2023: 3 Superstars जिन्हें Roman Reigns से दूर रखा जा सकता है

roman reigns wwe draft 2023
इन सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट में रोमन रेंस से दूर रखा जा सकता है

WWE Draft 2023: WWE Draft 2023 का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, जिसमें कई सुपरस्टार्स को एक से दूसरे ब्रांड में भेजा जा सकता है। चूंकि हाल ही में ट्रिपल एच (Triple H) ने नए वर्ल्ड हैवीवेट वर्ल्ड टाइटल का अनावरण किया है, जिससे लोगों की उम्मीद बढ़ गई है कि इस साल ड्राफ्ट में वाकई में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

इस बीच रोमन रेंस भी बड़े आकर्षण का केंद्र बने होंगे क्योंकि वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को उनसे अपोज़िट ब्रांड में रखा जाएगा। फैंस ये जानने के इच्छुक हैं कि क्या पिछले करीब 4 सालों से SmackDown में काम कर रहे रोमन को रेड ब्रांड में भेजा जाएगा। मगर इस आर्टिकल में हम उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें WWE Draft 2023 में रोमन रेंस के ब्रांड से दूर रखा जा सकता है।

#)WWE Draft 2023 में ब्रॉक लैसनर को रोमन रेंस से दूर रखा जा सकता है

WWE में रोमन रेंस के सबसे बड़े और पुराने दुश्मनों की बात की जाए तो उनमें ब्रॉक लैसनर का नाम सबसे ऊपर आता है। दोनों कई बार रिंग में एक-दूसरे की बुरी हालत कर चुके हैं, लेकिन ट्राइबल चीफ ने अपने यूनिवर्सल टाइटल रन के दौरान 3 बार हराया है और रोमन WrestleMania 38 में द बीस्ट को हराने के बाद ही अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।

रोमन और लैसनर बहुत बड़े प्रो रेसलिंग सुपरस्टार्स हैं, इसलिए उन्हें एक ब्रांड में रखा गया तो उनका आमना-सामना होना निश्चित होगा। मगर उनकी भिड़ंत कई बार हो चुकी है और अब शायद फैंस भी उन्हें कुछ समय तक रिंग शेयर करते नहीं देखना चाहेंगे। इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि रोमन का टाइटल रन अभी लंबा चल सकता है और ऐसी स्थिति में लैसनर को उनके खिलाफ मैच देना द बीस्ट की लिगेसी के साथ खिलवाड़ करना होगा।

#)कोडी रोड्स

कोडी रोड्स को WrestleMania 38 में वापसी के बाद WWE का टॉप बेबीफेस बनाने की कोशिश की गई है और कंपनी ऐसा करने में सफल भी हुई है। एक समय पर ऐसा लग रहा था जैसे WrestleMania 39 में उनके हाथों रोमन रेंस का टाइटल रन खत्म होने जा रहा है, लेकिन मैच का परिणाम कुछ और ही निकल कर आया।

उस हार के बाद द अमेरिकन नाइटमेयर की दुश्मनी ब्रॉक लैसनर से चल रही है। चूंकि लैसनर ने हाल ही में हील टर्न लिया है इसलिए उन्हें इस फिउड के जरिए पहले से भी बड़ा बेबीफेस बनाने की कोशिश की जाएगी। वहीं कुछ हालिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रोड्स, नए वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को जीतने वाले पहले सुपरस्टार बन सकते हैं। ऐसी स्थिति में WWE Draft 2023 में उनका ट्राइबल चीफ से दूसरे ब्रांड में जाना निश्चित है।

#)ब्रे वायट

ब्रे वायट ने पिछले साल WWE में धमाकेदार वापसी की थी और उनके डार्क कैरेक्टर को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वो बहुत जल्द कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बनने वाले हैं। मगर उनके कैरेक्टर को बहुत धीमे तरीके से बिल्ड किया गया और शायद यही एक कारण रहा कि उन्हें WrestleMania 39 में कोई मैच नहीं मिल पाया।

वहीं मौजूदा समय में उन्हें रोमन रेंस के साथ जोड़े जाने का कोई अर्थ नहीं निकलता क्योंकि वायट के वापस आने के बाद उनके बीच किसी फिउड के कोई संकेत नहीं मिले हैं। अगर WWE Draft 2023 में वायट को रोमन रेंस के ही ब्रांड में रखा गया तो उनका बड़ा सुपरस्टार बनने का सपना पहले ही चकनाचूर हो जाएगा क्योंकि उन्हें अभी स्टार पावर बटोरने की जरूरत है, जिसे वो ट्राइबल चीफ से दूर रहकर ही जल्दी प्राप्त कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications