WWE Draft: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार होगा क्योंकि ड्राफ्ट की शुरूआत होगी। इस इवेंट में सभी की नजरें होंगी। WWE द्वारा डेढ़ साल बाद ड्राफ्ट का आयोजन किया जा रहा है। ट्रिपल एच (Triple H) ने कहा था कि इसके बाद बहुत बदलाव देखने को मिलेंगे। WWE ने ड्राफ्ट किए जाने वाले लगभग 100 रेसलर्स की सूची भी जारी कर दी है।
WWE Draft 2023 में हिस्सा लेने वाले रेसलर्स के नाम
एजे स्टाइल्स, अकीरा टोज़ावा, एंजल, एंजे़लो डॉकिंस, अशांटे एडोनिस, ओस्का, ऑस्टिन थ्योरी (यूएस चैंपियन), बैरन कॉर्बिन, बेली, बैकी लिंच, बी-फैब (Hit Row), बियांका ब्लेयर (Raw विमेंस चैंपियन), बॉबी लैश्ले, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन्सन रीड, बुच, कैंडिस लेरे, चैड गेबल, शार्लेट फ्लेयर, चेल्सी ग्रीन, कोडी रोड्स, क्रूज़ डेल टोरो (LWO), डकोटा काई, डेमियन प्रीस्ट, डैना ब्रुक, डेक्सटर लूमिस, डॉल्फ ज़िगलर, डॉमिनिक मिस्टीरियो, ड्रू मैकइंटायर, ऐज, इलायस, एमा, एरिक, फिन बैलर, जियोवानी विंची, गुंथर (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन), हम्बर्टो, इयो स्काई, आईवार, जे उसो, जिमी उसो, जोआक्विन वाइल्ड, जॉनी गार्गानो, कार्ल एंडरसन, कैरियन क्रॉस, केविन ओवेंस, कोफी किंग्सटन, एलए नाइट, लेसी एवंस, लिव मॉर्गन, लुडविग काइजर, ल्यूक गैलोज़, मासे, मैडकैप मॉस, मानसूर, मरीस, मैट रिडल, मैक्सिन डुप्री, मिया यिम, मोंटेज़ फोर्ड, मुस्तफा अली, MVP, नटालिया, निकी क्रॉस, ओमोस, ओटिस, पाइपर निवेन, राकेल रॉड्रिगेज़, रे मिस्टीरियो, रिया रिप्ली (SmackDown विमेंस चैंपियन), रिक बूग्स, रिकोशे, रिज हॉलैंड, रोमन रेंस (अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन), रोंडा राउजी, सैमी ज़ेन, सैंटोस इस्कोबर, स्कार्लेट, सैथ रॉलिंस, शेना बैज़लर, शेमस, शैल्टन बेंजामिन, शिंस्के नाकामुरा, शॉट्ज़ी, सोलो सिकोआ, सोन्या डेविल, टमीना, टेगन नॉक्स, द मिज़, टॉप डोला, वैलहाला, ज़ेवियर वुड्स, जाया ली, जेलिना वेगा।
कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार ड्राफ्ट में बहुत मजा आएगा। कुछ टैग टीम्स को भी अलग किया जा सकता है। लिस्ट में सबसे पहला नाम द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का सामने आ रहा है। मोंटेज़ फोर्ड को अब तगड़ा सिंगल्स पुश दिया जा सकता है। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गजों पर भी फैंस की नजरें होंगी। आने वाले दो हफ्ते फैंस के लिए बहुत ही मजेदार होंगे। WWE ने कुछ ना कुछ सरप्राइज फैंस के लिए जरूर तैयार किया होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।