WWE Draft 2023: WWE Draft 2023 को बहुत जबरदस्त तरीके से हाइप किया गया था, जिसकी शुरुआत पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में हुई और अंत रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में हुआ। इसमें ना केवल पहले से मेन रोस्टर पर मौजूद रेसलर्स को एक से दूसरे ब्रांड में भेजा गया बल्कि NXT से भी कुछ युवा रेसलर्स की मेन रोस्टर पर एंट्री करवाई गई है।
हर साल NXT से रेसलर्स को Raw और SmackDown में लाया जाता है और इस बार भी काफी संख्या में रेसलर्स को प्रमोट किया गया है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं WWE Draft 2023 में NXT से मेन रोस्टर पर लाए गए सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट और उन्हें किस ब्रांड में भेजा गया है।
WWE Draft 2023 में NXT से मेन रोस्टर पर आए सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट:
-एल्बा फायर और आईला डौन मौजूदा NXT विमेंस टैग टीम चैंपियंस हैं और उन्हें SmackDown में भेजा गया है।
-इंडी हार्टवेल को Raw रोस्टर का हिस्सा बनाया गया।
-अपोलो क्रूज़ को NXT से वापस बुलाकर Raw रोस्टर में वापसी करवाई गई।
-जेडी मैकडॉनघ अब रेड ब्रांड में परफॉर्म करते हुए नज़र आएंगे।
-ज़ोई स्टार्क को Raw रोस्टर का हिस्सा बनाया गया है।
-पूर्व NXT टैग टीम चैंपियंस प्रिटी डेडली (एल्टन प्रिंस और किट विल्सन) को ब्लू ब्रांड पर भेजा गया है।
-Raw के फीमेल रोस्टर को कटाना चांस और केडन कार्टर के रूप में एक और टैलेंटेड रेसलर्स की टीम मिल गई है।
-कैमरन ग्राइम्स अब अगले हफ्ते से SmackDown में परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे।
-ग्रेसन वॉलर के पास अब SmackDown फैंस का दिल जीतने का मौका होगा।
-इंडस शेर (जिंदर महल, वीर महान और सौरव गुर्जर उर्फ सांगा) अब Raw रोस्टर का हिस्सा है। सांगा अपना मेन रोस्टर डेब्यू कर रहे हैं, वहीं वीर और महल Raw में वापसी कर रहे हैं।
-ओडिसे जॉन्स अब Raw फैंस का दिल जीतने की कोशिश करेंगे।
-वॉन वैग्नर को WWE Draft 2023 में फ्री एजेंट के तौर पर रखा गया है।
-ज़ियोन क्विन को भी फ्री एजेंट बनाया गया है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।