WWE Draft 2023 के तीसरे राउंड में कई पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस के ब्रांड में हुआ बदलाव, हाल ही में वापसी करने वाले फैक्शन को भी मिला नया रोस्टर

WWE Draft में कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए गए
WWE Draft में कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए गए

WWE Draft: WWE ड्राफ्ट (Draft) 2023 के तीसरे राउंड की शुरूआत बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को स्मैकडाउन (SmackDown) की तरफ से नंबर वन पिक चुनकर की गई। जैसा कि WWE हॉल ऑफ फेमर्स JBL और टेडी लॉन्ग (Teddy Long) ने ऐलान किया, बॉबी लैश्ले इस साल ड्राफ्ट में ब्रांड बदलने वाले एकमात्र पूर्व WWE चैंपियन नहीं हैं। जब बॉबी लैश्ले को ब्लू ब्रांड की तरफ से नंबर वन पिक चुना गया तो इसके बाद रॉ (Raw) ने ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को अपने ब्रांड का हिस्सा बनाने का ऐलान किया।

SmackDown के इस एपिसोड के दौरान WWE यूनिवर्स को करीब 4 महीने बाद एजे स्टाइल्स की वापसी देखने को मिली। बता दें, एजे स्टाइल्स को उनके फैक्शन द ओसी के बाकी मेंबर्स ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन & मिचीन के साथ SmackDown का हिस्सा बनाया गया। WWE ड्राफ्ट के तीसरे राउंड के फाइनल पिक में द मिज़ के Raw का हिस्सा बने रहने का ऐलान हुआ।

चूंकि, बॉबी लैश्ले SmackDown का हिस्सा बन चुके हैं। यह देखना रोचक होगा कि Backlash 2023 में होने जा रहे यूएस चैंपियनशिप मैच के बाद उनका इस ब्रांड में पहला कदम क्या होने जा रहा है। एजे स्टाइल्स की भी कई सालों बाद SmackDown में वापसी हुई है और उम्मीद है कि इस ब्रांड में उन्हें और उनके फैक्शन को बड़ा पुश दिया जाएगा।

WWE Draft 2023 में रोमन रेंस फर्स्ट पिक बनें

WWE ड्राफ्ट 2023 के पहले राउंड की शुरूआत रोमन रेंस को SmackDown की तरफ से फर्स्ट पिक के रूप में चुनने से हुई। इसके बाद Raw ने कोडी रोड्स और SmackDown ने बियांका ब्लेयर को अपने ब्रांड का हिस्सा बनाने का ऐलान किया। वहीं, बैकी लिंच को ड्राफ्ट में Raw की तरफ से चुना गया।

इस साल हुए हुए WWE ड्राफ्ट के दूसरे राउंड की शुरूआत SmackDown ने स्ट्रीट प्रॉफिट्स को नंबर वन पिक के रूप में चुनकर की। इसके बाद इम्पीरियम फैक्शन को Raw का हिस्सा बनाए जाने का ऐलान हुआ। इस राउंड के तीसरे पिक में SmackDown ने ऐज की ब्लू ब्रांड की वापसी कराई। वहीं, चौथे पिक में Raw ने मैट रिडल को रिटेन किया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment