WWE Draft Eligible Superstars list: 2024 ड्राफ्ट की शुरुआत स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड के जरिए होगी और इसका अंत अगले हफ्ते होने वाले Raw के साथ होगा। अब WWE ने ड्राफ्ट में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही साफ हो गया है कि ब्लू ब्रांड और रेड ब्रांड में कौन-कौन से सुपरस्टार्स की किस्मत का फैसला होगा। इस समय WWE से ब्रेक पर चल रहे रोमन रेंस भी ड्राफ्ट का हिस्सा होंगे और उनके ब्रांड का ऐलान SmackDown में ही किया जाएगा। देखना होगा कि पिछले कुछ सालों की तरह इस बार भी ट्राइबल चीफ ड्राफ्ट में चुने जाने वाले सबसे पहले सुपरस्टार होते हैं या नहीं। मौजूदा चैंपियंस ड्राफ्ट 2024 का हिस्सा नहीं होंगे और इसी वजह से उनका नाम इस लिस्ट में नहीं है। चोटिल चल रहे कुछ सुपरस्टार्स के नाम भी ड्राफ्ट की लिस्ट में नहीं है। गौर करने वाली बात यह है कि एक्शन से दूर चल रहे सीएम पंक और ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों को इस लिस्ट का हिस्सा बनाया गया है। WWE NXT के कौन से सुपरस्टार्स मेन रोस्टर का हिस्सा बनेंगे इसका खुलासा ड्राफ्ट के दिन ही होगा। आइए बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं SmackDown और Raw में कौन-कौन से सुपरस्टार्स ड्राफ्ट का हिस्सा होंगे। WWE SmackDown में कौन-कौन से सुपरस्टार्स ड्राफ्ट का हिस्सा होने वाले हैं?द ब्लडलाइन (रोमन रेंस, सोलो सिकोआ, टामा टोंगा और पॉल हेमन)सैथ रॉलिंसएजे स्टाइल्स रैंडी ऑर्टनजे उसोलिव मॉर्गनशेमसबियांका ब्लेयरएलए नाइटएंड्राडेब्रॉन ब्रेकरनाया जैक्सरिकोशेएल्बा फायरआईला डौनआईवारशेना बैज़लरज़ोई स्टार्कसेड्रिक एलेक्जेंडर और अशांते अडोनिसद ओसी (कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज़ और मीचीन)अल्फा अकादमी (चैड गेबल, ओटिस, अकीरा टोज़ावा और मैक्सिन डुप्री)*NXT सुपरस्टार्स भी ड्राफ्ट का हिस्सा होंगेWWE Raw में ड्राफ्ट का हिस्सा होने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्टसीएम पंक ड्रू मैकइंटायरब्रॉन स्ट्रोमैनकेविन ओवेंसअपोलो क्रूज़ब्रॉन्सन रीडनेओमीटिफनी स्ट्रैटनओडिसे जॉन्सशिंस्के नाकामुराटीगन नॉक्सकैंडिस लेरे और इंडी हार्टवेलचेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेननटालियाजियोवानी विंचीजेड कार्गिलकेडन कार्टर और कटाना चांसद जजमेंट डे (फिन बैलर, डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉना)द इम्पीरियम (गुंथर और लुडविग काइजर)फाइनल टेस्टमेंट (कैरियन क्रॉस, स्कार्लेट, एकम, रेज़ार और पॉल एलरिंग)DIY (टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानो)डैमेज कंट्रोल (डकोटा काई, ओस्का और कायरी सेन)LWO (रे मिस्टीरियो, कार्लिटो, ड्रैगन ली, क्रूज़ डेल टोरो, जे विल्डे और ज़ेलिना वेगा)द प्राइड (बॉबी लैश्ले, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के एंजेलो डॉकिंस, मोंटेज़ फोर्ड और बी फैब)न्यू कैच रिपब्लिक (पीट डन और टायलर बेट)न्यू डे (कोफी किंग्सटन और जे़ेवियर वुड्स)प्रिटी डेडली (एल्टन प्रिंस और किट विल्सन)लिगाडो डेल फेंटासमा (सैंटोस इस्कोबार, एंजल, बर्टो और एलेक्ट्रा लोपेज़)द क्रीड बदर्स (जूलियस क्रीड, ब्रूटस क्रीड और आईवी नाइल)*NXT सुपरस्टार्स भी ड्राफ्ट का हिस्सा होंगे