Raw: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए Draft 2024 का सफल तरीके से समापन हो गया। इस साल ड्राफ्ट में कई सुपरस्टार्स के ब्रांड में बदलाव देखने को मिला। इसके अलावा कई सुपरस्टार्स को उनके ब्रांड द्वारा रिटेन किया गया। वहीं, Draft के जरिए कुछ NXT सुपरस्टार्स को भी मेन रोस्टर का हिस्सा बनाया गया।WWE ने Draft के दोनों दिन मिलाकर कुल 7 NXT सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर में शामिल किया। इनमें 4 रेसलर्स को Raw में ड्राफ्ट किया गया। वहीं, 3 रेसलर्स को SmackDown द्वारा पिक किया गया। यह कहना गलत नहीं होगा कि ड्राफ्ट के जरिए इन सुपरस्टार्स की किस्मत का ताला खुल चुका है।WWE Draft 2024 में NXT से Raw में ड्राफ्ट किए जाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट:कियाना जेम्सइल्या ड्रैगूनोवलायरा वैल्किरियाडाइजैकWWE Draft 2024 में NXT से SmackDown में ड्राफ्ट किए जाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट:कार्मेलो हेजबैरन कॉर्बिनब्लेयर डेवनपोर्टइन 7 सुपरस्टार्स में से बैरन कॉर्बिन और डाइजैक अतीत में WWE मेन रोस्टर में काफी लंबा समय बिता चुके हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर में खराब रन के बाद NXT में भेजा गया था। इन दोनों रेसलर्स ने NXT में बेहतरीन परफॉर्मेंस करके काफी मोमेंटम हासिल कर लिया है। उम्मीद है कि इन दोनों सुपरस्टार्स का मेन रोस्टर में भी मोमेंटम जारी रहेगा।WWE मेन रोस्टर में कार्मेलो हेज को बड़ा पुश दिया जा सकता हैकार्मेलो हेज को भले ही ड्राफ्ट में SmackDown का हिस्सा बनाया गया हो लेकिन वो काफी समय से इस ब्रांड में नज़र आ रहे हैं। कार्मेलो काफी टैलेंटेड सुपरस्टार हैं और ऐसा लग रहा है कि WWE ने भी उन्हें बड़ा पुश देने का मन बना लिया है। इस चीज़ का सबूत पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में देखने को मिला।ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में हेज को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के खिलाफ नॉन-टाइटल मैच लड़ने का मौका मिला। पूर्व NXT चैंपियन ने इस मुकाबले में कोडी को कड़ी टक्कर दी और एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। हालांकि, अंत में अमेरिकन नाईटमेयर ने कार्मेलो हेज को क्रॉस रोड्स देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया था। View this post on Instagram Instagram Post