WWE ड्राफ्ट की तारीख काफी नजदीक आ चुकी है और बता दें, इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए ड्राफ्ट की शुरुआत हो जाएगी। वहीं, अगले हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए ड्राफ्ट का समापन हो जाएगा। ऐसा लग रहा है कि इस साल होने जा रहे WWE ड्राफ्ट में कई बड़े सुपरस्टार्स को अपना ब्रांड बदलना पड़ सकता है। हालांकि, WWE के दोनों ब्रांड्स Raw और SmackDown कुछ बड़े सुपरस्टार्स को अपने रोस्टर का हिस्सा बनाए रखना चाहेंगे।
बता दें, कई सुपरस्टार्स के ड्राफ्ट में ब्रांड बदलने की अटकलें पहले से ही लगाई जाने लगी हैं। हालांकि, अभी तक साफ-साफ नहीं कहा जा सकता कि किस सुपरस्टार को किस ब्रांड में भेजा जाना है। ऐसा लग रहा है कि लंबे समय से टेलीविजन पर नजर नहीं आए कुछ सुपरस्टार्स की भी ड्राफ्ट के दौरान वापसी देखने को मिल सकती है। इस आर्टिकल में 5 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें SmackDown की तरफ से सबसे पहले चुना जा सकता है।
5 & 4- WWE SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज
द उसोज वर्तमान समय में ब्लू ब्रांड में SmackDown टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं। बता दें, WWE ड्राफ्ट में टॉप चैंपियंस को भी दूसरे ब्रांड में भेजा जा सकता है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि द उसोज ड्राफ्ट के बाद भी ब्लू ब्रांड का हिस्सा बने रहेंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि उसोज इस वक्त ब्लू ब्रांड के सबसे डोमिनेंट फैक्शन द ब्लडलाइन का हिस्सा हैं। यही कारण है कि ब्लू ब्रांड की मैनेजमेंट टीम नहीं चाहेगी कि द उसोज को दूसरे ब्रांड में भेजकर इस डोमिनेंट फैक्शन को तोड़ा जाए।
देखा जाए तो द उसोज का ड्राफ्ट में SmackDown द्वारा चुना जाना तय लग रहा है। संभावना यह भी है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान द उसोज को ड्राफ्ट के शुरूआत में ही चुन लिया जाएगा। बता दें, Extreme Rules में द उसोज ने स्ट्रीट प्रॉफिट्स को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। यह देखना रोचक होगा कि स्ट्रीट प्रॉफिट्स, द उसोज के खिलाफ फ्यूड में बने रहते हैं या फिर द उसोज को नए चैलेंजर्स मिलने वाले हैं।
3- WWE सुपरस्टार बैकी लिंच
WWE सुपरस्टार बैकी लिंच इस वक्त ब्लू ब्रांड में SmackDown विमेंस चैंपियन बनी हुई हैं। बता दें, बैकी ने SummerSlam में वापसी के बाद बियांका ब्लेयर को हराते हुए इस टाइटल पर कब्जा किया था। वहीं, ब्रेक पर जाने से पहले वह Raw का हिस्सा हुआ करती थीं।
चूंकि, बैकी लिंच इस वक्त WWE की टॉप विमेंस सुपरस्टार्स में शामिल हैं इसलिए ब्लू ब्रांड की मैनेजमेंट टीम उन्हें SmackDown से शायद ही जाने देगी। इसके अलावा ड्राफ्ट में SmackDown की तरफ से बैकी लिंच को शुरूआत में ही चुना जा सकता है।
2- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर
WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर इस वक्त Raw का हिस्सा हैं और इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के अंत में उन्होंने WWE चैंपियन बिग ई के साथ फ्यूड शुरू होने के संकेत दिए थे। हालांकि, ड्रू मैकइंटायर के ड्राफ्ट में SmackDown का हिस्सा बनने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
अगर ऐसा है तो SmackDown की तरफ से मैकइंटायर को ड्राफ्ट की शुरूआत में ही ब्लू ब्रांड के रोस्टर का हिस्सा बनाया जा सकता है। मैकइंटायर पहले ही यह चीज साफ कर चुके हैं कि अगर ड्राफ्ट में वह SmackDown का हिस्सा बनते हैं तो वह यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को टारगेट करने वाले हैं।
1- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस वर्तमान समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। देखा जाए तो यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में रोमन रेंस ने SmackDown को WWE का नंबर वन शो बनाया है। यही कारण है ड्राफ्ट में SmackDown की तरफ से रोमन रेंस को सबसे पहले चुना जा सकता है।
बता दें, रोमन ने हाल ही में संपन्न हुए Extreme Rules पीपीवी में डीमन फिन बैलर को मात दी थी। अब ट्राइबल चीफ के सामने ब्रॉक लैसनर नाम की चुनौती है। बता दें, रोमन रेंस Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।