#4 सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस का मेन रोस्टर डेब्यू साल 2012 में हुआ था लेकिन उन्हें कभी कंपनी का टॉप बेबीफेस सुपरस्टार बनने का मौका नहीं मिला था। लेकिन फैंस की यह इच्छा भी रेसलमेनिया 35 में पूरी हो गई, जब उन्होंने ब्रॉक लैसनर को बिना किसी की मदद लिए हराकर यूनिवर्सल टाइटल हासिल किया था।
हालांकि एक्सट्रीम रूल्स में लैसनर मनी इन द बैंक कैश-इन कर रिकॉर्ड तीसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बने थे लेकिन अभी 1 महीना भी पूरा नहीं हुआ था कि उन्हें रॉलिंस के हाथों एक और बड़ी हार झेलनी पड़ी। 2 बार ब्रॉक को हराने से द आर्किटेक्ट की वैल्यू संभव ही बढ़ी है और साथ ही साथ वो फिलहाल WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार बने हुए हैं।
रेसलमेनिया के बाद ब्रॉक अकेले ऐसे रेसलर रहे जिन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में सैथ को हराया हो, वरना बाकी मौकों पर उन्होंने अपना टाइटल सफल रूप से डिफेंड किया है।
यह भी पढ़ें: रोमन रेंस ने की सैथ रॉलिंस की जमकर तारीफ