डब्लू डब्लू ई (WWE) का ड्राफ्ट हो गया और रेड ब्रांड में आने वाले सभी सुपरस्टार्स के नाम सामने आ गए हैं। काफी समय से चर्चा थी रोस्टर को बदला जाएगा जिसको अंदाज स्मैकडाउन के फॉक्स नेटवर्क पर आने के बाद किया।
ये भी पढ़ें-WWE Raw रिजल्ट्स: 14 अक्टूबर, 2019
रेड ब्रांड को मजबूत बनाने के लिए काफी सारे सुपरस्टार्स को इसमें शामिल किया। 205 के सुपरस्टार्स को अच्छा पुश देते हुए रेड ब्रांड में शामिल किया। स्मैकडाउन के दिन रॉ में सबसे पहले पिक रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच हुई थी जबकि रॉ के एपिसोड में सैथ रॉलिंस को सबसे पहले पिक किया गया।
इस ड्राफ्ट से उम्मीद होगी कि रॉ में ज्यादा अच्छे मुकाबले देखने को मिले। साथ ही नई स्टोरीलाइन के साथ नए सुपरस्टार्स को पुश मिले। अब वाइल्ड कार्ड रूल खत्म हो गया है जबकि ड्राफ्ट किए गए सुपरस्टार्स अपने-अपने ब्रांड में काम करेंगे।
रॉ में जाने वाले सुपरस्टार्स की पूरी लिस्ट-
बैकी लिंच
द ओसी क्लब
ड्रू मैकइंटायर
रैंडी ऑर्टन
रिकोशे
बॉबी लैश्ले
एलेक्सा ब्लिस
केविन ओवेंस
नटालिया (रॉ)
वाइकिंग रेडर्स
निकी क्रॉस
द स्ट्रीट प्रॉफिट्स
सैथ रॉलिंस
शार्लेट फ्लेयर
एंड्राडे और जैलिना वेगा
कबुकी वॉरियर्स
रुसेव
एलिस्टर ब्लैक
सेड्रिक एलेक्जेंडर
हम्बर्टो कारिलो
एरिक रोवन
बडी मर्फी
जिंदर महल
आर ट्रुथ
समोआ जो
अकीरा टोजावा
शैल्टन बैंजामिन
रे मिस्टीरियो
टाइटस ओ नील
लिव मॉर्गन
अगर देखा जाए तो स्मैकडाउन का ड्राफ्ट ज्यादा बेहतर है क्योंकि उसमें काफी सारे बड़े सुपरस्टार्स है। रॉ में एक बार फिर शो को कामयाब बनाने की जिम्मेदारी सैथ और बैकी लिंच पर होगी। अब देखना होगी कि रॉ अपने इन सुपरस्टार्स के साथ क्या कमाल करता है और किस तरह की रेटिंग्स सामने आती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं