Brock Lesnar: WWE Raw के हालिया एपिसोड में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने चौंकाने वाली वापसी की थी। मेन इवेंट में ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच यूएस चैंपियनशिप मैच चल रहा था, लेकिन अंतिम क्षणों में द बीस्ट ने एंट्री लेकर दोनों सुपरस्टार्स पर अटैक कर दिया।अब PWInsider की रिपोर्ट में कहा गया है कि शो के बाद सैथ रॉलिंस और ऑस्टिन थ्योरी की स्ट्रीट फाइट होने वाली थी, लेकिन Brock Lesnar की वापसी के कारण उस प्लान को ड्रॉप कर दिया गया।रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि रॉलिंस vs थ्योरी मैच को एडवर्टाइज़ किया गया था, इसके बावजूद मैच को नहीं करवाया गया और इवेंट के बाद किसी भी तरह का कोई सैगमेंट नहीं देखा गया। वहीं असली प्लान ये था कि लैसनर, थ्योरी और लैश्ले पर अटैक नहीं करने वाले थे।Cassidy Haynes of Bodyslam.net@CasshoooleNo post show dark match? Well okay.8No post show dark match? Well okay.क्या Brock Lesnar के जरिए WWE में द हर्ट बिजनेस का रियूनियन करवाया जाएगा?WWE@WWETHE BEAST IS BACK!@BrockLesnar just crashed #RAWXXX with a message for @fightbobby!104691517THE BEAST IS BACK!@BrockLesnar just crashed #RAWXXX with a message for @fightbobby! https://t.co/vBe3Tda4niपिछले कुछ हफ्तों में MVP ने बॉबी लैश्ले को दोबारा अपने साथ लाकर द हर्ट बिजनेस का रियूनियन करने की पुरजोर कोशिश की है। हालांकि द ऑलमाइटी ने MVP का इसलिए धन्यवाद किया है कि पूर्व यूएस चैंपियन ने उनका सस्पेंशन खत्म करवाने में मदद की थी, लेकिन वो हर्ट बिजनेस के साथ आने के आइडिया के खिलाफ हैं।मगर अब Brock Lesnar ने वापसी की है और उन्हें द हर्ट बिजनेस को साथ लाने का जरिया बनाया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि लैश्ले और लैसनर, Royal Rumble 2023 में परफॉर्म करते हुए नज़र आएंगे। वहीं द ऑलमाइटी को भी जल्द फैसला लेना होगा कि उन्हें लैसनर से निपटने के लिए हर्ट बिजनेस का साथ चाहिए या नहीं।वो अब WWE में पुराने दुश्मन कहलाए जाते हैं, जिनकी आखिरी भिड़ंत Crown Jewel 2022 में हुई थी, जहां द बीस्ट ने बड़ी मुश्किलों से जीत दर्ज करने में सफलता पाई थी। अब ये भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनकी दुश्मनी को WrestleMania 39 तक जारी रखा जाएगा और इस दौराए उन्हें किस तरह से बिल्ड किया जाता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।