Create

दिग्गज ऐज ने दिया चोट लगने के बाद अपने WWE रिटायरमेंट पर बड़ा बयान

Ankit
ऐज
ऐज

WWE दिग्गज और हॉल ऑफ फेमर ऐज को बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच के दौरान गंभीर चोट आई थी। इससे पहले भी ऐज चोट से परेशान थे और करीब 9 साल पहले अपने चरम पर उन्हें WWE छोड़नी पड़ी थी। हालांकि इस साल अपनी चोट से ठीक होकर उन्होंने रिंग में वापसी की और WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया।

हाल ही में ऐज ने बुकर टी के पोडकास्ट में दस्तक दी और बताया कि उनकी चोट कितनी गंभीर है और बताया कि वो क्यों नहीं WWE से इस वक्त रिटायर नहीं चाहते हैं।

WWE दिग्गज ऐज ने क्या बोला?

मैं अपनी शर्तों पर सब कुछ खत्म करना चाहता हूं। मैं इस वक्त काफी जिद्दी हो गया हूं। मैं अभी भी काम कर सकता हूं। मुझे एक पल लगा था कि मैं खो गया हूं लेकिन ऐसा नहीं है। मेरे TLC मैच देखों मैंने कितना अच्छा काम किया था। मुझे ऑस्टिन और अंडरटेकर ने हमेशा कहा कि जब तुम धीरे हो जाओ तुम और मेहनत करो , मैं वहीं कर रहा हूं।

ऐज और रैंडी ऑर्टन ने बैकलैश में आखिरी बार मैच लड़ा था जिसमें धोखे से रैंडी ऑर्टन ने जीत लिया था। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों की कहानी अभी और आगे जाने वाली है। ऐज ने वापसी के बाद काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। भले ही रेसलमेनिया का मैच पहले रिकॉर्ड था लेकिन परफॉर्मेंस शानदार था।

ऐज का कॉन्ट्रैक्ट अभी लंबा हैं और साफ वो बोल चुके हैं कि अभी वो रिटायर नहीं होना चाहते हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक रैंडी ऑर्टन और ऐज की दुश्मनी का अंत समरस्लैम में होगा। जिसके बाद ऐज के लिए नई कहानियों का आगाज होगा। खैर, ऐज की चोट गंभीर है लेकिन दिग्गज के इस बयान से साफ हो रहा है कि उनकी वापसी जल्द हो सकती है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ankit
Be the first one to comment