WWE Elimination Chamber 2019: पांच मुकाबले जिनपर होगी सभी की नजरें

elimination chamber

#4 ब्रॉन स्ट्रोमैन vs बैरन कॉर्बिन (नो डिसक्वालीफिकेशन मुकाबला)

Ad
braun strowman vs baron corbin

ब्रॉन स्ट्रोमैन और बैरन कॉर्बिन के बीच इससे पहले भी कई मुकाबले हो चुके हैं, लेकिन एलिमिनेशन चैंबर में होने वाला मुकाबला दिलचस्प इसलिए होगा क्योंकि इस मुकाबले के दौरान जहां बैरन कॉर्बिन की तरफ से ड्रू मैकइंटायर रिंग साइड में होंगे तो दूसरी तरफ ब्रॉन स्ट्रोमैन की मदद करने कर्ट एंगल आ सकते हैं। किसी भी चैंपियनशिप के लिए मुकाबला न होने के बावजूद WWE दर्शक इस मुकाबले को ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा की जाने वाली तबाही के चलते देखना पसंद करेंगे।

Ad

#3 स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबला

smackdown live tag team match

एलिमिनेशन चैंबर में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैंपियन द मिज और शेन मैकमैहन का मुकाबला द उसोज़ से होने वाला है, लेकिन मुकाबले के पहले एक हैरान कर देने वाली घटना यह हुई है कि यातायात के नियमों का पालन न करने और पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करने के कारण द उसोज़ टीम के जिमी उसो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिसके बाद इस मुकाबले की हाइप और भी अधिक बढ़ गई है। देखा जाए तो WWE लंबे समय के लिए शेन मैकमैहन और मिज को स्मैकडाउन लाइव का टैग टीम चैंपियन बना रहने दे सकती है।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications