WWE Elimination Chamber के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित होंगे। इस इवेंट में कई जबरदस्त मैच देखने को मिलेंगे। WWE ने रोमन रेंस (Roman Reigns) और गोल्डबर्ग (Goldberg) के बीच ड्रीम मैच का ऐलान कर दिया है। दरअसल, दोनों दिग्गजों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाला है। रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में अच्छा काम किया है। हालांकि, गोल्डबर्ग को कमजोर समझना काफी बड़ी गलती होगी।गोल्डबर्ग में WWE ने कई बार वर्ल्ड टाइटल्स पर कब्जा किया है और दिग्गजों को भी पराजित किया है। उनके पास रोमन रेंस को हराने का दम है और इसी वजह से मैच का अंत किसी भी ओर जा सकता है। मैच में रोमन रेंस और गोल्डबर्ग मिलकर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फैंस को खुश करने की कोशिश कर सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Postकुछ ऐसे कारण हैं जिन्हें देखकर लगता है कि गोल्डबर्ग की जीत होनी चाहिए और कुछ कारणों से लगता है कि रोमन रेंस को अपना यूनिवर्सल टाइटल रिटेन करना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2 कारणों के बारे में बात करेंगे क्यों रोमन रेंस को गोल्डबर्ग पर जीत दर्ज करते हुए यूनिवर्सल चैंपियन बने रहना चाहिए और 2 क्यों गोल्डबर्ग को जीत मिलनी चाहिए।2- WWE Elimination Chamber में रोमन रेंस की जीत होनी चाहिए: WrestleMania से पहले उन्हें ताकतवर दिखाने के लिए View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस WWE के सबसे बड़े और चर्चित सुपरस्टार हैं। वो WrestleMania 38 में एक अहम किरदार निभाने वाले हैं। WWE उन्हें इसी कारण ताकतवर दिखाने की पूरी कोशिश करेगा। गोल्डबर्ग जैसे दिग्गज को हराना काफी बड़ी चीज़ होगी और वो इससे ताकतवर दिखाई देंगे।इसी कारण रोमन रेंस को Elimination Chamber में गोल्डबर्ग पर जीत मिलनी चाहिए। इससे WrestleMania इवेंट के पहले ट्राइबल चीफ का कद बढ़ेगा और फैंस बड़े शो में उनके मुकाबले के लिए ज्यादा उत्साहित होंगे। इसी वजह से रेंस को विजेता बनना चाहिए और फैंस भी इससे खुश होंगे।