2- नई पीढ़ी को ज्यादा बेहतर दिखाने के लिए
रोमन रेंस और गोल्डबर्ग दोनों अलग-अलग एरा के सुपरस्टार्स हैं। रेसलर्स को हमेशा ही पुराने सुपरस्टार्स के खिलाफ काम करने से फायदा होता है। रोमन रेंस को भी गोल्डबर्ग के खिलाफ लड़ने से फायदा मिला है। हालांकि, अगर गोल्डबर्ग को जीत मिलती तो रोमन का कद कम हो जाता है।
इसी वजह से WWE ने रोमन रेंस को विजेता बनाने का निर्णय लिया। गोल्डबर्ग ने पहले भी इस एरा के सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच हारकर उन्हें आगे आने में मदद की है। उन्होंने यह चीज़ रोमन रेंस के साथ भी की। इसी कारण ट्राइबल चीफ को WCW दिग्गज पर एक बड़ी जीत मिली।
Edited by Ujjaval Palanpure