WWE Elimination Chamber 2022 इवेंट का सफलतापूर्वक अंत देखने को मिल गया है। इस इवेंट में कई अच्छे मैचों का आयोजन किया गया था और इसी कारण शो खास बन पाया। इस प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत में रोमन रेंस (Roman Reigns) और गोल्डबर्ग (Goldberg) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। दोनों दिग्गजों के बीच फैंस मैच देखना चाहते थे।दोनों WWE सुपरस्टार्स ने मिलकर मुकाबले को थोड़ा लंबा खींचा और उन्होंने कई अच्छे मूव्स का उपयोग किया। कुछ मौकों पर लगा कि गोल्डबर्ग की जीत हो जाएगी। हालांकि, अंत में रोमन रेंस ने दिग्गज को अपने सबमिशन में फंसाया। गोल्डबर्ग ने बचने की काफी कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। WCW दिग्गज पूरी तरह से फेड हो गए और इसी कारण रोमन रेंस को विजेता घोषित किया गया।WrestlingWorldCC@WrestlingWCCAND STILL Roman Reigns defeats Goldberg to retain his WWE Universal Title10:53 AM · Feb 19, 202221746AND STILL 🏆Roman Reigns defeats Goldberg to retain his WWE Universal Title https://t.co/7VmQqaYlvyरोमन रेंस के लिए गोल्डबर्ग जैसे दिग्गज को पराजित करना काफी बड़ी बात है। कुछ ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से WWE ने रोमन रेंस को गोल्डबर्ग पर जीत दर्ज करने का मौका दिया। इसलिए इस आर्टिकल में 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से रोमन रेंस ने गोल्डबर्ग के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल को एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2022 में सफलतापूर्वक रिटेन किया।5- WWE WrestleMania 38 में रोमन रेंस को चैंपियन के तौर पर लेकर जाने के लिएWrestle Ops@WrestleOpsRoman Reigns has now faced every single former WWE Universal Champion in history during this current 500+ day Universal Title run.#WWEChamber10:54 AM · Feb 19, 20222323333Roman Reigns has now faced every single former WWE Universal Champion in history during this current 500+ day Universal Title run.#WWEChamber https://t.co/nh1nediKqRWWE का अगला इवेंट WrestleMania रहने वाला है और हर साल कंपनी इस इवेंट में बड़े मैच बुक करने की कोशिश करती है। इस साल WrestleMania 38 के लिए रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच तय हो गया था। दरअसल, यह मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला था। रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में जबरदस्त काम किया है।इसी वजह से उन्हें इवेंट में चैंपियन के तौर पर लेकर जाना ही सबसे अच्छा निर्णय रहता। रोमन रेंस ने 500 से ज्यादा दिनों तक चैंपियनशिप को अपने पास रखा है और इसके इनाम के रूप में उन्हें WrestleMania में चैंपियन के तौर पर जाने का मौका दिया गया है। इसी वजह से रोमन रेंस को गोल्डबर्ग पर जीत मिली है।