WWE Elimination Chamber 2022 में यूनिवर्सल चैपियनशिप के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) और गोल्डबर्ग (Goldberg) के बीच ऐतिहासिक मैच होने वाला है। इस ड्रीम मैच से पहले रोमन रेंस ने चौंकाने वाला बयान देते हुए WWE दिग्गज को धमकी दे दी है। इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस ने अपने इंटरव्यू के दौरान बहुत बड़ा दावा किया था।
रोमन रेंस ने कहा था कि अगर वो WCW में होते, तो इस समय वो कंपनी अभी भी चल रही होती। रेंस ने SmackDown के खत्म होने के बाद भी बहुत बड़ा क्लेम किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए खुद को इंडस्ट्री का ग्रेटेस्ट परफॉर्मर बताया।
रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच WrestleMania 36 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होने वाला था। हालांकि कोविड 19 के कारण यह ड्रीम मैच नहीं हो पाया था। इसके बाद से ही हर कोई इन दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने की उम्मीद कर रहा था। गोल्डबर्ग ने पिछले हफ्ते चौंकाने वाली वापसी करते हुए रोमन रेंस को चैलेंज किया था।
बाद में WWE ने इस मैच को ऑफिशियल कर दिया था। दोनों सुपरस्टार्स ने इसके बाद से एक दूसरे के ऊपर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ा है। SmackDown के हालिया एपिसोड में भी दोनों ने काफी कुछ बोला। गोल्डबर्ग ने तो यह भी बोल दिया था कि वो रोमन रेंस को हराने वाले हैं। इसके बाद WrestleMania 38 में उनका मैच ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होगा।
WWE WrestleMania में होने वाला है रोमन रेंस का बहुत बड़ा मैच
WWE में पिछले साल से ही रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की फिउड देखने को मिल रही है। अब दोनों सुपरस्टार्स का मैच WrestleMania 38 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला है। ब्रॉक लैसनर ने इस साल का Royal Rumble मैच जीता था और इसके बाद हुए Raw के एपिसोड में लैसनर ने अपने प्रतिद्वंदी के तौर पर रेंस को चुना।
आपको बता दें कि रोमन रेंस के कारण ही ब्रॉक लैसनर को Royal Rumble 2022 में WWE चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी। इसी वजह से ब्रॉक लैसनर की नजर रोमन रेंस से बदला लेने पर है। WrestleMania 38 में अभी काफी समय है और पूरी उम्मीद है कि इस मैच में बदलाव की पूरी संभावना है।
ब्रॉक लैसनर सऊदी अरब में WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं और अगर वो इसे जीत जाते हैं तो WrestleMania 38 में फैंस को चैंपियन vs चैंपियन मैच देखने को मिल सकता है। इसके अलावा अगर रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को गोल्डबर्ग के खिलाफ हार जाते हैं, तो फैंस को लैसनर vs रेंस मैच देखने को नहीं मिलेगा।