WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग (Goldberg) की वापसी एक बार फिर होने वाली है। इसके अलावा रिपोर्ट के अनुसार गोल्डबर्ग का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ होगा। यह एक ऐतिहासिक मैच होगा, क्योंकि पहली बार WWE में इन दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स का आमना-सामना होने वाला है। Fightful Select के सीन रॉस सैप के अनुसार दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला 19 फरवरी को सऊदी अरब में होने वाले WWE Elimination Chamber में देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि रोमन रेंस और गोल्डबर्ग का मैच WWE में सबसे पहले WrestleMania 36 में होने वाला था। रोमन रेंस यहां गोल्डबर्ग को उनकी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले थे। हालांकि रोमन रेंस ने कोविड 19 के कारण अपना नाम इस इवेंट से वापस ले लिया। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने गोल्डबर्ग को चैलेंज किया और WrestleMania में वो पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बनने में भी कामयाब हुए। WWE WrestleMania@WrestleManiaIt's so much more than SPEAR vs. SPEAR.@Goldberg defends his #UniversalTitle against @WWERomanReigns at #WrestleMania! #SmackDown6:00 AM · Mar 14, 20202786464It's so much more than SPEAR vs. SPEAR.@Goldberg defends his #UniversalTitle against @WWERomanReigns at #WrestleMania! #SmackDown https://t.co/xSXl3qSxPfहालांकि बाद में जरूर रोमन रेंस ने वापसी करते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता और तब से ही वो चैंपियन बने हुए हैं। रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए 515 से ऊपर दिन हो गए हैं। वो WWE इतिहास में सबसे लंबे समय तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहे वाले सुपरस्टार भी हैं। WWE SmackDown में होगा रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग ऐतिहासिक मैच का ऐलान?इस हफ्ते SmackDown का एपिसोड Royal Rumble 2022 के बाद होने वाला पहला शो होगा। उम्मीद की जा सकती है कि इस हफ्ते गोल्डबर्ग वापसी करते हुए रोमन रेंस को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। वैसे भी रोमन रेंस के पास Elimination Chamber के लिए कोई प्रतिद्वंदी नहीं है। Roman Reigns@WWERomanReignsGod mode.#MyUniverse #RoyalRumble9:54 AM · Jan 30, 2022257833438God mode.#MyUniverse #RoyalRumble https://t.co/2wkUclZ7Zrरोमन रेंस का WrestleMania 38 के लिए मैच का ऐलान जरूर हो गया है। Royal Rumble मैच के विजेता ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया है। हालांकि अगर रोमन रेंस Elimination Chamber 2022 में अपनी चैंपियनशिप को हार जाते हैं, तो निश्चित ही WrestleMania 38 के प्लान में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। गोल्डबर्ग ने WWE में अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल Crown Jewel में लड़ा था। यहां उनका मुकाबला बॉबी लैश्ले के खिलाफ हुआ था और गोल्डबर्ग ने फैंस को एक यादगार मैच भी दिया था। अंत में गोल्डबर्ग ने बॉबी लैश्ले को शिकस्त भी दी थी। रिपोर्ट के अनुसार गोल्डबर्ग के कॉन्ट्रैक्ट में सिर्फ एक मैच रह गया है और हो सकता है यह मुकाबला रोमन रेंस के खिलाफ फैंस को देखने को मिले।