Elimination Chamber 2023: WWE का बड़ा इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। इस साल Elimination Chamber इवेंट की शुरूआत विमेंस Elimination Chamber मैच से हुई। वहीं, इस इवेंट का अंत रोमन रेंस (Roman Reigns) vs सैमी ज़ेन (Sami Zayn) मैच के जरिए हुआ।
कई ऐसे सुपरस्टार्स हुए जिन्होंने इस इवेंट में अपने परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया था। वहीं, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे जिनकी परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Elimination Chamber 2023 में फ्लॉप रहे और 2 जिन्होंने प्रभावित किया।
1- WWE Elimination Chamber 2023 में निकी क्रॉस फ्लॉप रहीं
निकी क्रॉस इस साल हुए विमेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा थीं। निकी क्रॉस के पास यह मैच जीतकर WrestleMania 39 में बियांका ब्लेयर के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने का मौका था। हालांकि, निकी क्रॉस से इस मैच में कुछ खास परफॉर्मेंस देखने को नहीं मिली थी।
यही नहीं, निकी क्रॉस इस मैच से सबसे पहले एलिमिनेट होने वाली सुपरस्टार बनी थीं और उन्हें राकेल रॉड्रिगेज ने एलिमिनेट किया था। इस चीज़ के जरिए WWE ने काफी हद तक साफ कर दिया है कि उनका फिलहाल निकी क्रॉस को बड़ा पुश देने का कोई इरादा नहीं है।
1- WWE Elimination Chamber 2023 में मोंटेज फोर्ड ने प्रभावित किया
WWE सुपरस्टार मोंटेज फोर्ड ने इस साल हुए मेंस Elimination Chamber मैच में सबसे आखिरी में एंट्री की थी। इस मैच में मोंटेज फोर्ड की परफॉर्मेंस देखने लायक थी और उन्होंने मैच के दौरान हाइ-फ्लाइंग मूव्स का जमकर इस्तेमाल किया था। खासकर, मोंटेज फोर्ड का चैंबर की छत से रिंग में खड़े सुपरस्टार्स पर गिरना काफी शानदार पल था।
यही नहीं, मोंटेज फोर्ड इस मैच में दो सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने में भी कामयाब रहे थे। हालांकि, मोंटेज यह मैच जीत नहीं पाए और उन्हें ऑस्टिन थ्योरी ने एलिमिनेट कर दिया था। भले ही, मोंटेज फोर्ड यह मैच जीत नहीं पाए लेकिन Elimination Chamber में किए गए परफॉर्मेंस के लिए उनकी जमकर तारीफ की जा रही है। मोंटेज फोर्ड ने इस मैच में अपनी परफॉर्मेंस के जरिए साबित किया कि उनमें अगला बड़ा सिंगल्स स्टार बनने की क्षमता है।
2- WWE Elimination Chamber 2023 में फिन बैलर फ्लॉप साबित हुए
WWE Elimination Chamber 2023 में फिन बैलर ने रिया रिप्ली के साथ मिलकर मिक्स्ड टैग टीम मैच में ऐज & बेथ फीनिक्स की टीम का सामना किया था। देखा जाए तो फिन बैलर जजमेंट लीडर हैं और इस मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी उनकी थी। हालांकि, फिन बैलर इस मैच में कुछ मौकों पर कमजोर पड़ते हुए दिखाई दिए थे।
बता दें, रिया रिप्ली एक मौके पर फिन बैलर को टैप करने से रोकने में कामयाब रही थीं। हालांकि, फिन बैलर इस चीज़ का ज्यादा फायदा उठा नहीं पाए थे। बता दें, अंत में ऐज ने बेथ फीनिक्स के साथ मिलकर फिन बैलर को शैटर मशीन मूव देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया था।
2- WWE Elimination Chamber 2023 में सैमी ज़ेन ने प्रभावित किया
जैसा कि हमने बताया कि WWE Elimination Chamber 2023 के मेन इवेंट में सैमी ज़ेन vs रोमन रेंस का अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। सैमी ज़ेन ने इस मैच में रोमन रेंस का बहादुरी से सामना किया था। बता दें, जिमी उसो द्वारा किए खतरनाक अटैक के बाद भElसैमी ज़ेन इस मैच में बने रहे थे।
यही नहीं, वो कुछ मौकों पर ट्राइबल चीफ को हराने के काफी करीब आ गए थे। फैंस को भी इस मैच में सैमी ज़ेन की परफॉर्मेंस काफी पसंद आ रही थी और वो उन्हें जबरदस्त तरीके से सपोर्ट कर रहे थे। हालांकि, रोमन रेंस अंत में सैमी ज़ेन पर स्टील चेयर से बुरी तरह हमला करने के बाद उन्हें स्पीयर देकर मैच जीतने में कामयाब रहे थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।