Elimination Chamber 2023: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (WWE Elimination Chamber 2023) होने वाला है और यह काफी जबरदस्त इवेंट होने वाला है। रेसलमेनिया (WrestleMania 39) से पहले होने वाला यह आखिरी शो होगा और इसी वजह से सभी की नज़र इस PLE पर होने वाली है।
इस इवेंट में Raw और SmackDown दोनों रोस्टर के सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। शो में दो (अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल और यूएस) चैंपियनशिप मैच होने वाले हैं।
WWE Elimination Chamber 2023 का आयोजन कब और कहां होने वाला है?
WWE Elimination Chamber इस साल शनिवार 18 फरवरी 2023 को लाइव आने वाला है। इसका आयोजन मॉन्ट्रियल, कनाडा के बेल सेंटर में होने वाला है।
WWE Elimination Chamber को भारत में फैंस कितने बजे, कैसे और कब लाइव देख सकते हैं?
Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट भारत में भी लाइव आने वाला है। भारत में यह शो रविवार 19 फरवरी को लाइव आने वाला है और भारत में फैंस इसका लुत्फ भारतीयसमयअनुसार सुबह 5:30 बजे से उठा सकते हैं। यह इंग्लिश में सोनी टेन 1/टेन 1 HD, हिंदी में सोनी टेन 3/टेन 3 HD और तेलुगु-तमिल में सोनी टेन 4/सोनी टेन 4 HD पर लाइव आएगा।
आपको बता दें कि सोनी टेन के अलावा ऑनलाइन आप Elimination Chamber 2023 को सोनी लिव और जियो टीवी पर भी देख सकते हैं। साथ ही स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी पर भी इस प्रीमियम लाइव इवेंट की पल-पल की जानकारी आपको मिलेगी।
WWE Elimination Chamber 2023 में कौन-कौन से मुकाबले होने वाले हैं?
1- रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन - अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप
2- ऑस्टिन थ्योरी vs सैथ रॉलिंस vs ब्रॉन्सन रीड vs जॉनी गार्गानो vs मोंटेज़ फोर्ड vs डेमियन प्रीस्ट - WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए Elimination Chamber मैच
3- लिव मॉर्गन vs राकेल रॉड्रिगेज़ vs नटालिया vs ओस्का vs कार्मेला vs निकी क्रॉस -WrestleMania 39 में WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर्स 1 कंटेंडर Elimination Chamber मैच
4- ऐज और बैथ फीनिक्स vs जजमेंट डे के फिन बैलर और रिया रिप्ली - मिक्स्ड टैग टीम मैच
5- ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले
इस इवेंट में सभी की नज़र सैमी ज़ेन पर होने वाली है, जोकि अपने होमटाउन में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाले हैं। उनका मुकाबला ट्राइबल चीफ रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला है। दोनों की दुश्मनी काफी ज्यादा पर्सनल हो गई है और सबसे खास बात यह है कि फैंस इस मुकाबले में ज़ेन को चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं। इसके अलावा यूएस चैंपियनशिप और Raw विमेंस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए ट्रेडिशनल Elimination Chamber मैच होने वाले हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।