WWE Elimination Chamber में चैंपियनशिप मुकाबले में 4 Superstars ने मचाया बवाल, जानिए धमाकेदार मुकाबले में किस टीम ने मारी बाजी? 

WWE Elimination Chamber में जबरदस्त टैग टीम मैच देखने को मिला
WWE Elimination Chamber में जबरदस्त टैग टीम मैच देखने को मिला

Elimination Chamber: WWE Elimination Chamber 2023 में जजमेंट डे के फिन बैलर (Finn Balor) & डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) ने टायलर बेट (Tyler Bate) & पीट डन (Pete Dunne) के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। दोनों टीमों ने इस मैच को बेहतरीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और यह मुकाबला किसी जंग से कम नहीं था। टायलर & डन से जबरदस्त टक्कर मिलने के बावजूद जजमेंट डे ने अंत में यह मैच जीतकर अपनी बादशाहत बरकरार रखी।

यह मैच शुरू होने से पहले ही दोनों टीम्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला और टायलर बेट & पीट डन ने जल्द ही जजमेंट डे को रिंग के बाहर कर दिया। वहीं, मैच शुरू होने के बाद टायलर ने फिन बैलर के खिलाफ जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हुए उनपर दबदबा बना लिया। इसके बाद वो पीट डन के साथ मिलकर फिन की हालत खराब करते हुए दिखाई दिए। थोड़ी देर बाद डेमियन प्रीस्ट ने बैलर से चुपके से टैग ले लिया।

उन्होंने रिंग में आने के बाद मैच में अपनी टीम की वापसी करा दी। जल्द ही, फिन बैलर टैग लेकर एक बार फिर रिंग में आए और वो टायलर बेट को डोमिनेट करते हुए दिखाई दिए। थोड़ी देर बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रेफरी से नज़र बचाकर बेट पर हमला कर दिया। बार-बार डॉमिनिक मिस्टीरियो के मैच में दखल देने से तंग आकर रेफरी ने उन्हें रिंगसाइड से बैन कर दिया। इसके बाद भी यह मुकाबला काफी समय तक जारी रहा।

वहीं, मैच के अंतिम पलों में डेमियन प्रीस्ट ने रोप्स से पीट डन & टायलर बेट को एक साथ चोकस्लैम दिया। इसके बाद फिन बैलर ने पीट डन को कू डी ग्रा देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही जजमेंट डे की अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के रूप में 130 दिनों बाद भी बादशाहत बरकरार है।

WWE Elimination Chamber के बाद Judgment Day का क्या होगा अगला कदम?

जजमेंट डे ने Elimination Chamber मैच में पीट डन & टायलर बेट को हराकर यह साबित कर दिया कि उनसे टाइटल लेना काफी मुश्किल है। मौजूदा समय में रोड टू WrestleMania की शुरूआत हो चुकी है। जजमेंट डे यही चाहेंगे कि वो इस साल WrestleMania तक चैंपियन बने रहे ताकि उन्हें ग्रैडेस्ट स्टेज पर चैंपियन के रूप में मैच लड़ने का मौका मिल पाए।

Quick Links