WWE Elimination Chamber के बारे में 4 चौंकाने वाली बातें जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए

WWE Elimination Chamber से जुड़ी बहुत रोचक बातें
WWE Elimination Chamber से जुड़ी बहुत रोचक बातें

#)ट्रिपल एच ने दिया था Elimination Chamber मैच का आइडिया

Survivor Series 2002 को WWE में सबसे पहले Elimination Chamber मैच के लिए भी याद किया जाता है। बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि Elimination Chamber मैच का आइडिया ट्रिपल एच सामने लेकर आए थे और इसे WWE यूनिवर्स के सामने एरिक बिशफ ने इंट्रोड्यूस किया।

यहां तक कि कुछ दिन पहले माइकल कोल ने कमेंट्री के दौरान इस बात का जिक्र भी किया था। इस मैच में 2 या 3 सुपरस्टार्स मैच की शुरुआत करते हैं और अन्य 4 रेसलर्स चैंबर्स के अंदर बंद होते हैं। वो चैंबर एक तय समयसीमा के बाद एक-एक कर खुलते रहते हैं और अंत तक रिंग में डटे रहने वाले सुपरस्टार को विजेता घोषित किया जाता है।

Quick Links