WWE Elimination Chamber पीपीवी के इतिहास में 5 बड़ी गलतियां जो देखने को मिल चुकी है

Elimination Chamber मैच
Elimination Chamber मैच

2- आईसी टाइटल Elimination Chamber मैच में मार्क हेनरी का पॉड टूट गया

youtube-cover

2015 Elimination Chamber मैच में किंग बैरेट ने डॉल्फ जिगलर को मार्क हेनरी के पॉड की तरफ फेंका और उन्हें लगा कि उससे टकराकर जिगलर उनकी तरफ वापस आएंगे। हालांकि, जिगलर के टकराने से मार्क हेनरी का पॉड टूट गया।

इस वजह से मार्क हेनरी को समय से काफी पहले मैच में एंट्री करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह काफी बड़ी गलती थी और यह मैच भी कुछ खास नहीं था।

1- Elimination Chamber 2010 मैच में द अंडरटेकर जलने से बचे

youtube-cover

2010 Elimination Chamber मैच के दौरान काफी बड़ा हादसा हो सकता था। आपको बता दें, जब डैडमैन Elimination Chamber के अंदर अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करने के लिए एरीना में एंट्री कर रहे थे तो आतिशबाजी की वजह से उनके कोट में आग लग गई थी।

इसके बाद डैडमैन कोट को उतारते हुए तेजी से रिंग की तरफ बढ़े और खुद को इंजरी से बचाने के लिए पॉड के अंदर अपने शरीर में पानी डालने लगे। इसके बाद फिनोम ने स्टोन कोल्ड के ब्रोकन स्कल्स सेशंस पर इस घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि उस वक्त वह इस घटना के जिम्मेदार क्रू मेंबर पर काफी गुस्सा थे।

Quick Links