WWE एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के बाद साफ हो जाएगा कि रॉ की तरफ से रैसलमेनिया में कौन-कौन से मैच देखने को मिलेंगे और कौन से सुपरस्टार्स टाइटनल और नॉन टाइटल मैचों में उतरेंगे। WWE एतिहास में पहली बार विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच का आयोजन किया जाएगा। मैंस एलिमिनेशन चैंबर में पहली बार 7 रैसलर हिस्सा ले रहे हैं और इसे जीतने वाले का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल टाइटल के लिए होगा। इस मैच में जॉन सीना, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, इलायस, फिन बैलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और द मिज़ उतरेंगे। इसके अलावा नाया जैक्स और असुका के बीच विमेंस सिंगल्स मैच होगा। अगर इस मैच में नाया जीत गईं तो उन्हें रैसलमेनिया 34 में होने वाले रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में शामिल कर लिया जाएगा। काफी लंबे समय से चली आ रही मैट हार्डी और ब्रे वायट की दुश्मनी एलिमिनेशन चैंबर में भी जारी रहेगी और दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे को हराने की पूरी कोशिश करेंगे। एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में होने वाले मैचों के संभावित नतीजे आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं:
इसे भी पढ़ें: मैंस Elimination Chamber 2018: किसकी होगी जीत, किसे मिलेगा रैसलमेनिया का टिकट?