#)कलिस्टो हवा में लटके - WWE Elimianation Chamber 2015
Ad
Ad
Elimination Chamber 2015 प्रीमियम लाइव इवेंट में द न्यू डे को प्राइम टाइम प्लेयर्स, द एसेंशन, सिजेरो और टाइसन किड की टीम, लूचा ड्रैगन्स और लोस मेटाडोरेस के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। मैच की शुरुआत द लूचा ड्रैगन्स की ओर से कलिस्टो और लोस मेटाडोरेस की ओर से डिएगो ने की।
कुछ समय बाद कलिस्टो की टीम ने लोस मेटाडोरेस को एलिमिनेट किया, जिनके बाद द एसेंशन बाहर आए। इस बीच फाइट के दौरान कलिस्टो किसी छिपकली की तरह केज के ऊपर चढ़कर केज के बीच में जाकर हवा में लटक गए और अगले ही पल नीचे खड़े सभी सुपरस्टार्स पर उन्होंने छलांग लगा दी थी। मैच में अन्य टीमें एक-एक कर एलिमिनेट होती रहीं और अंत में द न्यू डे ने अपने टाइटल्स को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।
Edited by Aakanksha