WWE Elimination Chamber के लिए धमाकेदार टाइटल मैच का हुआ ऐलान, खतरनाक ब्रॉल में 123 किलो के स्टार ने चैंपियन का किया बुरा हाल 

WWE Elimination Chamber में रिया रिप्ली vs नाया जैक्स होगा
WWE Elimination Chamber में रिया रिप्ली vs नाया जैक्स होगा

Raw: WWE Raw में इस हफ्ते Elimination Chamber के लिए बहुत बड़े चैंपियनशिप मुकाबले का ऐलान हुआ। बता दें, विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली (Rhea Ripley) इस हफ्ते रॉ (Raw) में अपने कट्टर दुश्मन के खिलाफ मैच लड़ना चाहती थीं। हालांकि, Raw के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स (Adam Pearce) ने यह मैच एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2024 के लिए ऑफिशियल कर दिया।

WWE Raw में इस हफ्ते रिया रिप्ली का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान रिया ने बैकी लिंच के शेना बैज़लर को हराकर Elimination Chamber मैच में जगह बनाने को लेकर बात की। जल्द ही, रिप्ली ने इस हफ्ते रेड ब्रांड में नाया जैक्स के खिलाफ मैच की मांग कर दी। इसके बाद एडम पीयर्स ने एंट्री की और उन्होंने कहा कि विमेंस वर्ल्ड चैंपियन को Elimination Chamber इवेंट में नाया का सामना करने का मौका मिलेगा।

रिया रिप्ली यह मुकाबला ऑफिशियल किए जाने की वजह से काफी खुश थीं। हालांकि, इसके बाद नाया जैक्स ने एरीना में एंट्री करते हुए रिया पर जबरदस्त हमला कर दिया। रिप्ली इस ब्रॉल के दौरान नाया को ज्यादा टक्कर नहीं दे पाईं और ऑफिशियल्स भी इस लड़ाई को रोकने के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। वहीं, अंत में जैक्स ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियन को रिंग कॉर्नर में स्पलैश देने के बाद अनाइलेटर हिट करते हुए उनकी हालत खराब कर दी।

WWE Elimination Chamber 2024 में Rhea Ripley की बादशाहत का होगा अंत?

नाया जैक्स ने मौजूदा फिउड के दौरान विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली पर दबदबा बना रखा है और वो कई मौकों पर रिया की हालत खराब करते हुए दिखाई दे चुकी हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि नाया Elimination Chamber इवेंट में होने जा रहे विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में रिप्ली को कड़ी चुनौती देने वाली हैं। हालांकि, संभावना ज्यादा है कि मौजूदा चैंपियन यह मैच जीतकर अपना टाइटल रन जारी रख सकती हैं।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे इस प्रीमियम लाइव इवेंट में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के नए चैलेंजर के लिए Elimination Chamber मैच भी होने जा रहा है। यही कारण है कि अगर रिया रिप्ली इस इवेंट के बाद भी चैंपियन बनी रहती हैं तो उन्हें WrestleMania 40 में Elimination Chamber मैच के विजेता के खिलाफ अपना विमेंस वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करना होगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now