Roman Reigns: रेसलिंग दिग्गज डिस्को इन्फर्नो (Disco Inferno) का मानना है कि रोमन रेंस (Roman Reigns) द्वारा एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) में द रॉक (The Rock) को हराना कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। रॉक ने Raw Day 1 में वापसी के बाद अपने कजिन के साथ मैच टीज़ किया था।
बता दें , कोडी को अभी भी रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रीमैच मिलने की उम्मीद है। कईयों का मानना है कि यह रीमैच WrestleMania 40 में हो सकता है। हालांकि, द रॉक की वापसी ने इस मुकाबले के होने पर संदेह खड़े कर दिए हैं। डिस्को इन्फर्नो ने Keepin' It 100 पर इस चीज़ को लेकर चर्चा की कि रॉक vs रोमन रेंस मैच Elimination Chamber और WrestleMania 40 में से किस इवेंट में होगा।
इन्फर्नो ने कहा,
"सभी इस मैच को WrestleMania में देखना चाहते हैं। मैंने कल इस बारे में एक शो में बात की थी। अगर रोमन Elimination Chamber में रॉक को हराते हैं और इसके बाद कोडी WrestleMania में रेंस को हराते हैं तो इससे उन्हें ज्यादा फायदा होगा। जैसा कि मैंने कहा कि अगर रोमन रेंस vs द रॉक तैयार है। मुझे नहीं लगता है कि आपको इसको किसी शो के लिए बचाकर रखने की जरूरत है। अगर यह Elimination Chamber के लिए तैयार है तो इसी शो में यह मैच करा देना सही रहेगा। आपके सब्सक्रिप्शन पैकेज पर यह एक और प्रीमियम लाइव इवेंट है, तकनीकी रूप से यह WrestleMania जैसा है।"
क्या The Rock द्वारा Roman Reigns को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहिए?
बुकर टी ने हाल ही में अपने Hall of Fame पॉडकास्ट पर इस चीज़ को लेकर चर्चा की कि रोमन रेंस को द रॉक का नॉन-टाइटल मैच में सामना करना चाहिए या नहीं। उनका मानना है कि रॉक vs रोमन का नॉन-टाइटल मैच उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाएगा। बुकर ने इस बारे में बात करते हुए कहा,
"मैं नहीं जानता हूं। मुझे लगता है कि रोमन रेंस और द रॉक के बीच टाइटल मैच कराना ज्यादा सही रहेगा। बिना टाइटल के यह मैच शायद उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाएगी।"