WWE Evolution: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी 

WWE Evolution

#साशा बैंक्स, बेली, नटालिया vs द रायट स्क्वॉड (रूबी रायट, साराह लोगन,लिव मॉर्गन)

Ad
Bayley, Sasha Banks and Natalya vs. the Riott Squad

एवोल्यूशन पीपीवी में सिक्स विमेंस टैग टीम मुकाबले में साशा बैंक्स, बेली, नटालिया का मुकाबला द रायट स्क्वॉड (रूबी रायट, साराह लोगन,लिव मॉर्गन) से होगा। बात करें इस मैच की तो यह विश्वास कर पाना मुश्किल है कि साशा बैंक्स, बेली, नटालिया और रूबी रायट के इस मुकाबले में होने के बावजूद यह मैच ज्यादा दिलचस्प नहीं लग रहा है।

Ad

इसकी एक वजह यह भी है कि WWE ने इस मुकाबले के लिए स्टोरीलाइन बिल्डप नहीं की। ऐसे में हम केवल उम्मीद कर सकते हैं कि यह मुकाबला शानदार हो जिससे इस पीपीवी को सफल बनाने में मदद मिले। बात करें इस मुकाबले के संभावित विजेता कि तो यहां पर द रायट स्क्वॉड (रूबी रायट, साराह लोगन,लिव मॉर्गन) की जीत की उम्मीद है।

हमारे ख्याल से यहां पर द रायट स्क्वॉड (रूबी रायट, साराह लोगन,लिव मॉर्गन) जीत के हकदार हैं क्योंकि इस मुकाबले को जीतने के बाद वह विमेंस डीविजन में टाइटल जीतने की ओर एक कदम आगे बढ़ाएंगे। इस मुकाबले में WWE ने अभी तक कोई शर्त नहीं जोड़ी है ऐसे में हम इस मुकाबले में कुछ चौंकाने वाली चीज की उम्मीद कर सकते है।

अनुमानित विजेता: द रायट स्क्वॉड (रूबी रायट, साराह लोगन,लिव मॉर्गन)

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications