गोल्डबर्ग के साथ मैच लड़ना चाहता है रोमन रेंस का पुराना दुश्मन

Enter caption

हमारे संवाददाता रिजु दासगुप्ता को हाल ही में WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर से बातचीत करने का मौका मिला। उन्होंने रॉ के एपिसोड से ठीक पहले ही ड्रू मैकइंटायर से बात की।

ड्रू मैकइंटायर से कुल तीन सवाल उन्होंने पूछे थे। जिनके शानदार जवाब मैकइंटायर ने दिए।

1. हाल ही में WWE ने गोल्डबर्ग की वापसी के बारे में घोषणा की थी। इस पर आपकी क्या राय है?

ड्रू मैकइंटायर: उम्मीद करता हूं कि मुझे गोल्डबर्ग के साथ मैच लड़ने का मौका मिले। मैं उन्हें बचपन से रैसलिंग करते देख रहा हूं। उनके साथ एक बार लड़ना चाहता हूं।


2. आप ब्रे वायट के नए कैरेक्टर के बारे में क्या सोचते है?

ड्रू मैकइंटायर: सबकी तरह मुझे भी इसके बारे में कुछ नहीं पता। इस बारे में बोलना बहुत मुश्किल है लेकिन इस कैरेक्टर के पीछे जो आदमी है वह बहुत चतुर और रचनात्मक है। वह जिस भी चीज़ को करते है उसे अपने अंदर ढाल लेते है। इस कैरेक्टर को वो भी सफल बना सकते है।


3. अपने कोफी से साथ पहले भी काम किया है, आप उन्हें स्मैकडाउन का फेस बनते हुए देखकर कैसा महसूस करते है?

ड्रू मैकइंटायर: मैं उनके लिए बहुत खुश हूं, हम दोनों ने लगभग एक ही समय में डेब्यू किया था। मैं जब अमेरिका आया था तब में सीधा स्मैकडाउन पर चला गया था लेकिन उन्होंने FCW (WWE का पुराना डेवलपमेंटल ब्रांड) में काम किया। वह शुरुआत से ही रिंग में काफी अच्छा काम करते है, उन्हें देखकर मुझे मेरे करियर की याद आती है। उन्होंने WWE में लगभग सारे टाइटल जीत लिए है। उन्होंने न्यू डे के साथ भी बढ़िया काम किया। क्राउड को उनके साथ देखकर और उन्हें टाइटल जीतते हुए देखकर बहुत खुश हूं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now