"WWE Superstar Brock Lesnar ने गलती से मेरी नाक तोड़ दी थी" - दिग्गज ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर
पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर

Brock Lesnar: WWE एक्जीक्यूटिव ब्रूस प्रिचार्ड ने हाल ही में खुलासा करते हुए बताया कि ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने उनकी गलती से नाक तोड़ दी थी। बता दें, ब्रॉक लैसनर के 2002-2004 WWE रन के दौरान ब्रूस प्रिचार्ड पर एक्जीक्यूटिव ड्यूटी के अलावा बैकस्टेज सैगमेंट्स को प्रोड्यूस करने की भी जिम्मेदारी थी। Something to Wrestle पॉडकास्ट के हालिया एडीशन ने ब्रूस प्रिचार्ड के दीवार पर एक ऐसे आर्टवर्क को नोटिस किया जिसमें ब्रूस काली आंख के साथ दिखाई दे रहे थे।

इसके बारे में पूछने पर ब्रूस प्रिचार्ड ने जवाब देते हुए कहा-

"ब्रॉक लैसनर ने एक दीवार को मेरे फेस पर धक्का दे दिया था। हमलोग नोवा स्कॉटिया में थे। हमलोगों ने शूट खत्म किया था और जिनलोगों ने दीवार बनाई थी, उन्होंने इसका सही से निर्माण नहीं किया था और ब्रॉक लैसनर को इस रूम से निकालने की तैयारी में थे जो कि टूटने लगा था और ब्रॉक लैसनर ने इंतजार नहीं किया। उन्होंने खुद ही दीवार हटाना शुरू किया। जब उन्होंने ऐसा किया तो दीवार मेरे चेहरे से टकराया। इस वजह से मेरी नाक तीन जगह से टूट गई थी, मेरा ऑर्बिटल चकनाचूर हो गया था।"

WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर द्वारा ब्रूस प्रिचार्ड को चोटिल करने के बाद क्या हुआ था?

📸 Throwback PhotoBrock Lesnar F5's Rikishi, showcasing his amazing strength https://t.co/92nB0YyEDS

ब्रॉक लैसनर को ऑन-स्क्रीन खतरनाक सुपरस्टार माना जाता है लेकिन उनके साथी उन्हें काफी अच्छा इंसान बताते हैं। ब्रूस प्रिचार्ड की भी ब्रॉक लैसनर को लेकर यही राय है। बता दें, ब्रॉक लैसनर ने ब्रूस प्रिचार्ड को गलती से चोटिल करने के बाद उन्हें एक लेटर भेजते हुए माफी मांगी थी और बेहतरीन डिश (व्यंजन) भी भेजी थी।

ब्रूस प्रिचार्ड ने कहा-

"ब्रॉक लैसनर ने शानदार इंसान होने के नाते मुझे एक अच्छा नोट दिया। इसके अलावा उन्होंने मुझे Pike Place Fish से शानदार फूड भी भेजा था। उन्होंने नोट में लिखा था कि वो ऐसा नहीं करना चाहते थे। यह दुर्घटना थी। इसके बावजूद भी उन्होंने मुझसे हाल-चाल पूछा और अच्छी चीज़ें भेजी।"

ब्रॉक लैसनर आखिरी बार SummerSlam में दिखाई दिए थे और वो Crown Jewel में मैच लड़ने के लिए जल्द ही WWE में वापसी कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment