WWE स्मैकडाउन के एपिसोड में ऐलान कर दिया गया है कि आने वाले पीपीवी एक्सट्रीम रुल्स में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट के बीच Wyatt Swamp Fight होगी। खास बात ये है कि इसमें WWE यूनिवर्सल टाइटल दांव पर नहीं होगा।The Horror Show at WWE #ExtremeRules will become even more terrifying when Universal Champion @BraunStrowman and @WWEBrayWyatt meet in a non-title Wyatt Swamp Fight! https://t.co/1p18kZwNVV— WWE (@WWE) June 27, 2020इस हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन ने काफी शानदार प्रोमो किया और ब्रे वायट को लेकर काफी सारी बातों का खुलासा किया। स्ट्रोमैन ने वायट फैमिली के कुछ किस्सों को भी याद किया। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ब्रे वायट को चैलेंज कर दिया।क्या कहते हो ब्रे, क्या तुम घर जाना चाहते हो। क्या तुम उस जगह जाना चाहते हो जो तुमने बनाई है। चलो चलते हैं मैं तैयार हूं। एक बार फिर हो जाए ब्रे , चलो घर चले।#UniversalChampion @BraunStrowman lays down a sinister challenge for @WWEBrayWyatt: "Let's go 𝖍𝖔𝖒𝖊..." #SmackDown pic.twitter.com/3B3YFtWRs8— WWE (@WWE) June 27, 2020WWE में ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनीइसके अलावा स्मैकडाउन के सैगमेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने वायट से हुई पहली मुलाकात के बारे में बात की और बताया कि वायट के साथ रहने पर एक डर महसूस होता है। उन्होंने कहा कि वायट को एक बार साँप ने काटा था लेकिन वायट को कोई दर्द महसूस नहीं हुआ। स्ट्रोमैन के अनुसार उन्हें वायट के साथ काम करना पसंद आया। सैगमेंट का अंत वायट की हंसी के साथ हुआ। "What do you say we go back to the swamp?"#SmackDown @BraunStrowman @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/I79FHvSnx9— WWE (@WWE) June 27, 2020रेसलमेनिया 36 में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को गोल्डबर्ग को हराकर जीता था। जिसके बाद मनी इन द बैंक में ब्रे वायट के खिलाफ ब्रॉन स्ट्रोमैन ने टाइटल को डिफेंड किया था। उस वक्त ब्रे वायट ने अपना फीन्ड वाला किरदार नहीं दिखाया था।अब एक बार फिर से दोनों 'भाइयों' के बीच मुकाबला होने जा रहा है लेकिन ये एक नॉन टाइटल मैच होगा। माना जा रहा है कि समरस्लैम तक इस कहानी को खींचा जाएगा और तब ब्रे वायट यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लेंगे।खैर,अभी तक एक्सट्रीम रुल्स में होने वाले Wyatt Swamp Fight के नियम सामने नहीं आए हैं लेकिन कयास लगाया जा चुका है कि ये मैच धमाकेदार होगा।