WWE एक्सट्रीम रूल्स पे-पर-व्यू का आयोजन फिलाडेल्फिया के वैल्स फार्गो सेंटर में किया जाएगा। ये समरस्लैम से पहले WWE का आखिरी इवेंट होगा। इस इवेंट का आयोजन 14 जुलाई (भारत में 15 जुलाई, 2019) को होगा।WWE ने एक्सट्रीम रूल्स के लिए मैचों की घोषणा करना शुरु कर दिया है। यूनिवर्सल चैंपियन और WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक ही मैच होगा। दरअसल 'विनर्स टेक ऑल' मिक्स्ड टैग टीम मैच में बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस की जोड़ी का सामना बैरन कॉर्बिन और लेसी इवांस के साथ होगा। इस मैच की नींव स्टॉम्पिंग ग्राउंड के मेन इवेंट के दौरान हुए बवाल की वजह से पड़ी।स्टॉम्पिंग ग्राउंड के मेन इवेंट मैच में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस और बैरन कॉर्बिन का आमना-सामना हुआ। बैरन कॉर्बिन ने इस मैच के लिए गेस्ट रेफरी लेसी इवांस को बनाया, जो शो में पहले ही बैकी लिंच से रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच हार गई थीं। बैकी से मिली हार का बदला उन्होंने सैथ रॉलिंस से लिया। तभी वहां बैकी ने आकर लेसी पर अटैक कर दिया था।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस और द अंडरटेकर की टैग टीम बनाने के 3 बड़े कारणवहीं स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स के बाद रॉ में अंडरटेकर की वापसी हुई। द डैडमैन ने आकर रोमन रेंस को शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर के अटैक से बचाया। रैसलमेनिया में एक दूसरे से लड़ चुके टेकर और रोमन रेंस टीम बनाकर इस जोड़ी का सामना करेंगे।एक्सट्रीम रूल्स 2019 का अब तक का मैच कार्ड-रोमन रेंस, द अंडरटेकर vs शेन मैकमैहन, ड्रू मैकइंटायर (नो होल्ड्स बार्ड मैच)-बैकी लिंच, सैथ रॉलिंस vs लेसी इवांस, बैरन कॉर्बिन (विनर्स टेक ऑल मैच)-बेली vs एलेक्सा ब्लिस, निकी क्रॉस (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप हैंडीकैप मैच मैच)-टोनी नीस vs ड्रू गुलक (WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच)-कोफी किंग्सटन vs समोआ जो (WWE चैंपियनशिप मैच)-डेनियल ब्रायन, रोवन vs बिग ई, जेवियर वुड्स vs द हैवी मशीनरी (WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच)-रिकोशे vs एजे स्टाइल्स (WWE यूएस चैंपियनशिप मैच)-ब्रॉन स्ट्रोमैन vs बॉबी लैश्ले (लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच)-एलिस्टर ब्लैक vs सिजेरो-द रिवाइवल vs द उसोज़ (WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच) View this post on Instagram @romanreigns & #Undertaker will unite to hold down the yard against @shanemcmahonwwe & @dmcintyrewwe at #ExtremeRules! A post shared by WWE (@wwe) on Jun 24, 2019 at 9:11pm PDTWWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं