WWE Extreme Rules 2016: रोमन रेंस ने दिग्गज के खिलाफ जीता था बड़ा मैच, सैथ रॉलिंस की हुई थी चौंकाने वाली वापसी

WWE Extreme Rules 2016 पीपीवी धमाकेदार था
WWE Extreme Rules 2016 पीपीवी धमाकेदार था

WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी का आयोजन काफी सालों से देखने को मिल रहा है। WWE इस समय Extreme Rules 2021 के लिए तैयारियां कर रहा है। इस इवेंट के लिए कुछ मैचों का ऐलान भी देखने को मिल गया है। कई सारे Extreme Rules पीपीवी सालों तक याद रहेंगे। उनमें से Extreme Rules 2016 एक ऐसा इवेंट है जिसे सालों तक कोई भी फैन भूलना नहीं चाहेगा।

इस पीपीवी में कुल 8 मैच देखने को मिले थे। इसमें से 7 मैचों का आयोजन मुख्य शो में देखने को मिला था जबकि 1 मुकाबला प्री-शो में बुक किया गया था। प्री-शो में बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ ज़िगलर एक नो DQ मैच में आमने-सामने आए थे। इस मैच में कॉर्बिन ने जीत दर्ज करते हुए प्रभावित किया था। इसके अलावा पीपीवी में अन्य मुकाबले भी रोचक साबित हुए। इसलिए आइए Extreme Rules 2016 के हाइलाइट्स के बारे में बात करेंगे।

- WWE Extreme Rules में ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन vs द उसोज़ (टोर्नेडो टैग टीम मैच)

ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन ने Extreme Rules की शुरुआत में द उसोज़ के खिलाफ मैच लड़ा था। यह मैच 8 मिनट 37 सेकंड्स तक चला। दोनों टीमों ने मैच को जबरदस्त बनाने की कोशिश की। कई अच्छे मूव्स और फिनिशर्स का इस्तेमाल देखने को मिला। असल में यह एक टोर्नेडो टैग टीम मैच था। इसी वजह से लगातार एक्शन जारी रहा और इसी कारण मैच का मजा बढ़ गया।

रेसलिंग के हिसाब से यह मैच काफी शानदार साबित हुआ। मैच के अंत में द उसोज़ जीत के काफी ज्यादा करीब थे। इसके बावजूद ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन ने मिलकर जिमी उसो पर अपना फिनिशर मैजिक किलर लगाया। इसके बाद उन्होंने पिन करते हुए अहम जीत अपने नाम दर्ज की। यह गुड ब्रदर्स के WWE में शुरुआती कुछ मैचों में से था। उन्होंने सही मायने में निराश नहीं किया। इस जीत की वजह से मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स की रोमन रेंस पर जीत की संभावना बढ़ गई थी।

विजेता: ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन

- कलिस्टो (c) vs रुसेव (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)

youtube-cover

कलिस्टो अपने यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल को रुसेव के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। दोनों के मैच में ज्यादा खास चीज़ें देखने को नहीं मिली। अंत में रुसेव ने चैंपियन को अपने सबमिशन मूव में फंसा लिया। इसपर कलिस्टो कुछ भी नहीं कर पाए और उन्हें मजबूरन टैपआउट करना पड़ा। इसी वजह से रुसेव नए चैंपियन बन गए।

विजेता: रुसेव

- न्यू डे (c) vs द वॉडविलंस (टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

youtube-cover

न्यू डे अपने WWE टैग टीम टाइटल्स को द वॉडविलंस के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। इस मैच में द वॉडविलंस ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। इसके बावजूद अंत में न्यू डे का पलड़ा भारी रहा। मैच के अंत में जेवियर वुड्स ने अपना फिनिशर शाइनिंग विज़ार्ड लगाकर मैच में जीत दर्ज की। साथ ही टाइटल रिटेन किया।

विजेता: न्यू डे

- द मिज़ (c) vs केविन ओवेंस vs सिजेरो vs सैमी जेन (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)

youtube-cover

द मिज़, केविन ओवेंस, सिजेरो और सैमी जेन ने मिलकर Extreme Rules पीपीवी को यादगार बनाने में अहम किरदार निभाया। सभी सुपरस्टार्स का यह मैच रोचक साबित हुआ। उन्होंने मिलकर इसे खास बनाने की कोशिश की। मैच के अंत में द मिज़ ने सिजेरो को पिन करते हुए अपने आईसी टाइटल को रिटेन किया।

विजेता: द मिज़

- डीन एम्ब्रोज़ vs क्रिस जैरिको (असाइलम मैच)

youtube-cover

दोनों दिग्गजों का यह मैच कई तगड़े मूव्स से भरा हुआ था। उन्होंने स्टील केज में मौजूद सभी चीज़ों का सही तरह से इस्तेमाल किया। मैच के अंत में थंबटैक्स का इस्तेमाल किया गया। एम्ब्रोज़ ने थंबटैक्स पर जैरिको को अपने फिनिशर द्वारा पटका। साथ ही पिन करते हुए जीत दर्ज की। यह मैच काफी खतरनाक था।

विजेता: डीन एम्ब्रोज़

- शार्लेट फ्लेयर (c) vs नटालिया (WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए सबमिशन मैच)

youtube-cover

शार्लेट फ्लेयर और नटालिया के बीच मेन इवेंट से पहले मैच देखने को मिला। इस मैच से रिक फ्लेयर बैन थे। हालांकि, अंत में डैना ब्रूक की इंटरफेरेंस हुई। इसका शार्लेट ने फायदा उठाया और नटालिया पर अपना सबमिशन मूव लगाकर जीत दर्ज की। साथ ही विमेंस टाइटल को रिटेन किया।

विजेता: शार्लेट फ्लेयर

- रोमन रेंस (c) vs एजे स्टाइल्स (WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए Extreme Rules मैच)

youtube-cover

रोमन रेंस और एजे स्टाइल्स के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। दोनों ने स्टीप्यूलेशन का पूरी तरह इस्तेमाल किया। मैच में गुड ब्रदर्स और द उसोज़ की इंटरफेरेंस भी देखने को मिली। खैर, अंत में रोमन रेंस ने अपना स्पीयर लगाते हुए जीत दर्ज की और टाइटल रिटेन किया। मैच के बाद सैथ रॉलिंस ने वापसी करते हुए रेंस पर हमला किया।

विजेता: रोमन रेंस