WWE Extreme Rules 2018 हाइलाइट्स: रोमन रेंस की हुई थी चौंकाने वाली हार, दिग्गजों ने मेन इवेंट में मचाया था बवाल

WWE Extreme Rules पीपीवी जबरदस्त साबित हुआ
WWE Extreme Rules पीपीवी जबरदस्त साबित हुआ

WWE का अगला पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) रहने वाला है। इस इवेंट का आयोजन कई सालों से देखने को मिल रहा है। इस दौरान WWE ने पहले भी कुछ मौकों पर इस इवेंट को सफल बनाया है। Extreme Rules 2018 पीपीवी काफी शानदार साबित हुआ था। इस इवेंट में कई अच्छे मैच देखने को मिले थे।

Extreme Rules 2018 में 12 मैच देखने को मिले थे जिसमें से मुख्य शो में 10 मुकाबलों का आयोजन किया गया था। प्री-शो में एंड्राडे ने सिंकारा को हराकर बड़ी जीत दर्ज की। साथ ही सैनिटी ने न्यू डे को टेबल्स मैच में हराया था। हालांकि, पीपीवी का मुख्य कार्ड ज्यादा बेहतर था। इसलिए आइए WWE Extreme Rules 2018 पीपीवी के हाइलाइट्स के बारे में बात करते हैं।

- WWE Extreme Rules में ब्रे वायट और मैट हार्डी (c) vs बी-टीम (Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच के साथ Extreme Rules 2018 की शुरुआत देखने को मिली थी। इस मैच में ब्रे वायट और मैट हार्डी की जीत के चांस ज्यादा थे। दोनों की टैग टीम जोड़ी को हराना मुश्किल था। इसके बावजूद बो डैलस और कर्टिस एक्सल ने मिलकर काफी अच्छा काम किया। इस टाइटल मैच के अंत में बो डैलस ने मैट हार्डी पर व्हील स्प्लैश लगाया। साथ ही पिन करते हुए जीत हासिल की। इसी के साथ बी-टीम ने Raw टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा कर लिया। इस एपिसोड की शुरुआत शॉकिंग तरीके से हुई थी।

विजेता: बी-टीम

- फिन बैलर vs बैरन कॉर्बिन

फिन बैलर और बैरन कॉर्बिन के बीच एक मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। लग रहा था कि उनके बीच जबरदस्त प्रतियोगिता देखने को मिलेगी। दोनों ही सुपरस्टार्स के इस मुकाबले में फिन बैलर ने जीत दर्ज की। कॉर्बिन ने कुछ मौकों पर वापसी करने की कोशिश की थी लेकिन अंत में बैलर का पलड़ा भारी रहा।

विजेता: फिन बैलर

- कार्मेला (c) vs असुका (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)

कार्मेला और असुका का मैच ठीक साबित हुआ। सभी उम्मीद कर रहे थे कि असुका जीत दर्ज करते हुए नई SmackDown विमेंस चैंपियन बन सकती हैं। इसके बावजूद कार्मेला ने सभी को चौंकाया। उन्होंने जेम्स एल्सवर्थ की मदद से असुका को हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया। मैच के बाद असुका ने जेम्स पर बुरी तरह हमला किया।

विजेता: कार्मेला

- जैफ हार्डी (c) vs शिंस्के नाकामुरा (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)

मैच के पहले ही नाकामुरा ने जैफ हार्डी पर लौ-ब्लो लगा दिया था। इसी वजह से जब मुकाबला शुरू हुआ तो नाकामुरा ने सिर्फ 6 सेकंड्स में हार्डी को पिन करते हुए जीत दर्ज की। मैच के बाद रैंडी ऑर्टन ने चौंकाने वाली वापसी की। उन्होंने यहां नाकामुरा को घूरा और फिर हार्डी पर लौ-ब्लो लगाया।

विजेता: शिंस्के नाकामुरा

- केविन ओवेंस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन

केविन ओवेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक स्टील केज मैच देखने को मिला था। इस मैच में सभी उम्मीद कर रहे थे कि ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत होगी। इसके बावजूद स्ट्रोमैन की गलती से उनकी ही हार हुई। उन्होंने केविन ओवेंस को केज के ऊपर से एनाउंसर टेबल पर चोकस्लैम दे दिया। ओवेंस का शरीर पहले नीचे टच हुआ था। इसी वजह से उन्हें जीत मिली।

विजेता: केविन ओवेंस

- बल्जिन ब्रदर्स (c) vs टीम हैल नो (SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

डेनियल ब्रायन और केन का रियूनियन हुआ था। लग रहा था कि उन्हें जीत मिल जाएगी। इसके बावजूद बल्जिन ब्रदर्स ने प्रभावित किया। मैच के अंत में हार्पर और रोवन ने मिलकर डेनियल ब्रायन पर अपना फिनिशर लगाया। साथ ही पिन करते हुए अपने SmackDown टैग टीम टाइटल्स को रिटेन किया।

विजेता: बल्जिन ब्रदर्स

- रोमन रेंस vs बॉबी लैश्ले

रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। इस मुकाबले पर सभी की निगाहें थी और उन्होंने किसी भी तरह से निराश नहीं किया। इस मैच में बॉबी लैश्ले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोमन को पिन किया। साथ ही उन्होंने द बिग डॉग पर एक धमाकेदार जीत दर्ज की।

विजेता: रोमन रेंस

- एलेक्सा ब्लिस (c) vs नाया जैक्स (Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक्सट्रीम रूल्स मैच)

एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स के मैच से काफी ज्यादा उम्मीदें थी। इसके बावजूद उनका मैच उतना खास नहीं रहा। मैच के अंत में एलेक्सा ब्लिस ने प्रभावित किया। उन्होंने मिकी जेम्स की मदद से जैक्स की बुरी हालत कर दी और फिर अपना फिनिशर लगाकर जीत हासिल की। साथ ही टाइटल को रिटेन किया।

विजेता: एलेक्सा ब्लिस

- एजे स्टाइल्स (c) vs रुसेव (WWE चैंपियनशिप मैच)

एजे स्टाइल्स और रुसेव के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। रुसेव को अपने 'रुसेव डे' चैंट्स की मदद से काफी अच्छा पुश मिल रहा था। इसके बावजूद मैच में एजे स्टाइल्स को जीत मिली। उन्होंने फिनॉमिनल फोरआर्म लगाते हुए अपने टाइटल को रिटेन किया।

विजेता: एजे स्टाइल्स

- डॉल्फ ज़िगलर (c) vs सैथ रॉलिंस (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए 30 मिनट आयरन मैन मैच)

डॉल्फ ज़िगलर और सैथ रॉलिंस ने Extreme Rules 2018 को सही मायने में खास बनाया था। डॉल्फ अपने टाइटल को सैथ के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। मैच अंत में 4-4 की बराबरी से ड्रॉ हो गया था और एक बार फिर उनके बीच मैच हुआ। इस बार ड्रू मैकइंटायर की इंटरफेरेंस का फायदा उठाकर डॉल्फ ज़िगलर ने जीत दर्ज की।

विजेता: डॉल्फ ज़िगलर