WWE का अगला पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) रहने वाला है। इस इवेंट का आयोजन कई सालों से देखने को मिल रहा है। इस दौरान WWE ने पहले भी कुछ मौकों पर इस इवेंट को सफल बनाया है। Extreme Rules 2018 पीपीवी काफी शानदार साबित हुआ था। इस इवेंट में कई अच्छे मैच देखने को मिले थे।Extreme Rules 2018 में 12 मैच देखने को मिले थे जिसमें से मुख्य शो में 10 मुकाबलों का आयोजन किया गया था। प्री-शो में एंड्राडे ने सिंकारा को हराकर बड़ी जीत दर्ज की। साथ ही सैनिटी ने न्यू डे को टेबल्स मैच में हराया था। हालांकि, पीपीवी का मुख्य कार्ड ज्यादा बेहतर था। इसलिए आइए WWE Extreme Rules 2018 पीपीवी के हाइलाइट्स के बारे में बात करते हैं।- WWE Extreme Rules में ब्रे वायट और मैट हार्डी (c) vs बी-टीम (Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच)Read it and weep. #AndNew@TheBoDallas @RealCurtisAxel #ExtremeRules pic.twitter.com/zfhMt0yRK5— WWE Network (@WWENetwork) July 15, 2018Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच के साथ Extreme Rules 2018 की शुरुआत देखने को मिली थी। इस मैच में ब्रे वायट और मैट हार्डी की जीत के चांस ज्यादा थे। दोनों की टैग टीम जोड़ी को हराना मुश्किल था। इसके बावजूद बो डैलस और कर्टिस एक्सल ने मिलकर काफी अच्छा काम किया। इस टाइटल मैच के अंत में बो डैलस ने मैट हार्डी पर व्हील स्प्लैश लगाया। साथ ही पिन करते हुए जीत हासिल की। इसी के साथ बी-टीम ने Raw टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा कर लिया। इस एपिसोड की शुरुआत शॉकिंग तरीके से हुई थी।विजेता: बी-टीम- फिन बैलर vs बैरन कॉर्बिनSweet, sweet VICTORY for @FinnBalor tonight! #ExtremeRules pic.twitter.com/oZMJEuNFdb— WWE (@WWE) July 15, 2018फिन बैलर और बैरन कॉर्बिन के बीच एक मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। लग रहा था कि उनके बीच जबरदस्त प्रतियोगिता देखने को मिलेगी। दोनों ही सुपरस्टार्स के इस मुकाबले में फिन बैलर ने जीत दर्ज की। कॉर्बिन ने कुछ मौकों पर वापसी करने की कोशिश की थी लेकिन अंत में बैलर का पलड़ा भारी रहा।विजेता: फिन बैलर