WWE और सभी प्रो रेसलिंग की नजर अब कुछ ही दिन बाद होने वाले एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 पर है। इस इवेंट में अभी तक 6 मैच बुक किए जा चुके हैं। इस पीपीवी में रे मिस्टीरियो और सैथ रॉलिंस के बीच भी एक सिंगल मैच देखने को मिलेगा। कंपनी ने इस मैच को आय फ़ॉर एन आय मैच नाम दिया है और इस वजह से फैंस की इस मैच लेकर दिलचस्पी बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें: WWE द्वारा मजबूरी में कराए गए 3 मैच जो ब्लॉकबस्टर साबित हुए
इस आर्टिकल में हम एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 में रे मिस्टेरियो और सैथ रॉलिंस के बीच होने वाले मैच के 5 संभावित अंत के बारे में बात करेंगे।
5- रे मिस्टीरियो पूर्व WWE चैंपियन सैथ रॉलिंस को अंधा कर दें
पिछले कुछ महीनों से यह रिपोर्ट्स निकलकर सामने आ रही है कि रे मिस्टीरियो का कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही खत्म होने वाला है और इस वजह से कंपनी इन्हें किसी अच्छी स्टोरीलाइन की मदद से टीवी से दूर करना चाहती है। हाल ही में आयोजित हुए रॉ ब्रांड के एक एपिसोड में रे मिस्टीरियो की आँख में चोट आई गई थी और इस वजह से इन्हें टीवी से दूर किया जा सकता था लेकिन क्रिएटिव टीम उन्हें किसी मैच की मदद से लाइव टीवी से दूर करना चाहती है। कुछ खबरों के अनुसार रे मिस्टीरियो अपने नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर भी WWE बात कर रहे हैं और इस वजह से एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 में इन्हें जीत मिल सकती है। जीत बाद मैच की शर्त के अनुसार वह द आर्किटेक्ट की आँख को चोट पहुंचा सकते हैं।
4- डोमिनिक मैच के दौरान इंटरफेयर करें
एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 में इन दोनों दिग्गज रेसलर्स के बीच होने वाले मैच की शर्त को देखकर लगता है कि इस मैच का अंत डिसक्वालिफ़िकेशन की मदद से हो सकता है और इस मैच के अंदर डोमिनिक का इंटरफेयर भी देखने को मिल सकता है। मैच के अंदर जब WWE सुपरस्टार रे मिस्टेरियो पूर्व NXT चैंपियन से हारने वाले होंगे तब डोमिनिक मैच के अंदर इंटरफेयर कर सकते हैं और इसे डोमिनिक के रेसलिंग करियर को भी फायदा होगा।