WWE Extreme Rules 2020: रे मिस्टेरियो और सैथ रॉलिंस के बीच होने वाले मैच के 5 संभावित अंत 

एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020
एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020

WWE और सभी प्रो रेसलिंग की नजर अब कुछ ही दिन बाद होने वाले एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 पर है। इस इवेंट में अभी तक 6 मैच बुक किए जा चुके हैं। इस पीपीवी में रे मिस्टीरियो और सैथ रॉलिंस के बीच भी एक सिंगल मैच देखने को मिलेगा। कंपनी ने इस मैच को आय फ़ॉर एन आय मैच नाम दिया है और इस वजह से फैंस की इस मैच लेकर दिलचस्पी बढ़ गई है।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE द्वारा मजबूरी में कराए गए 3 मैच जो ब्लॉकबस्टर साबित हुए

इस आर्टिकल में हम एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 में रे मिस्टेरियो और सैथ रॉलिंस के बीच होने वाले मैच के 5 संभावित अंत के बारे में बात करेंगे।

5- रे मिस्टीरियो पूर्व WWE चैंपियन सैथ रॉलिंस को अंधा कर दें

youtube-cover
Ad

पिछले कुछ महीनों से यह रिपोर्ट्स निकलकर सामने आ रही है कि रे मिस्टीरियो का कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही खत्म होने वाला है और इस वजह से कंपनी इन्हें किसी अच्छी स्टोरीलाइन की मदद से टीवी से दूर करना चाहती है। हाल ही में आयोजित हुए रॉ ब्रांड के एक एपिसोड में रे मिस्टीरियो की आँख में चोट आई गई थी और इस वजह से इन्हें टीवी से दूर किया जा सकता था लेकिन क्रिएटिव टीम उन्हें किसी मैच की मदद से लाइव टीवी से दूर करना चाहती है। कुछ खबरों के अनुसार रे मिस्टीरियो अपने नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर भी WWE बात कर रहे हैं और इस वजह से एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 में इन्हें जीत मिल सकती है। जीत बाद मैच की शर्त के अनुसार वह द आर्किटेक्ट की आँख को चोट पहुंचा सकते हैं।

4- डोमिनिक मैच के दौरान इंटरफेयर करें

youtube-cover
Ad

एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 में इन दोनों दिग्गज रेसलर्स के बीच होने वाले मैच की शर्त को देखकर लगता है कि इस मैच का अंत डिसक्वालिफ़िकेशन की मदद से हो सकता है और इस मैच के अंदर डोमिनिक का इंटरफेयर भी देखने को मिल सकता है। मैच के अंदर जब WWE सुपरस्टार रे मिस्टेरियो पूर्व NXT चैंपियन से हारने वाले होंगे तब डोमिनिक मैच के अंदर इंटरफेयर कर सकते हैं और इसे डोमिनिक के रेसलिंग करियर को भी फायदा होगा।

3- बडी मर्फी द आर्किटेक्ट के खिलाफ हो जाए

youtube-cover
Ad

WWE स्टार बडी मर्फी पिछले कुछ महीनों से रॉलिंस के साथ टीम बनाकर काम कर रहे हैं। इस सप्ताह आयोजित हुए रॉ ब्रांड के एपिसोड अंदर एलिस्टर ब्लैक बनाम बडी मर्फी का मैच देखने को मिला था और इस मैच के अंत में रॉलिंस ने ब्लैक के पैर पकड़कर उन्हें बाहर खींच लिया था। इस वजह मैच का अंत DQ के जरिए हुआ था। मैच के इस प्रकार से अंत होने से मर्फी खुश नहीं थे और इस वजह मर्फी एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में द आर्किटेक्ट को धोका दे सकते हैं।

2- WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी की वापसी

youtube-cover
Ad

ऑस्टिन थ्योरी पिछले कुछ सप्ताह से टीवी पर दिखाई नहीं दे रहे हैं और इस वजह यह काबिल सुपरस्टार एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 में वापसी कर सकता है। ऑस्टिन ने अपना अधिकतर समय मेन रोस्टर में जेलिना वेगा के साथ निभाया था लेकिन बाद में जेलिना और एंड्राडे ने उन्हें अपने ग्रुप में से निकाल दिया था।

1- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस की जीत

youtube-cover

पिछले कुछ महीनों से द आर्किटेक्ट रॉ ब्रांड में हील की भूमिका निभा रहे हैं और फैंस को इनका नया गिमिक पसंद भी आ रहा है लेकिन अभी तक इन्होंने कोई भी बड़ी जीत हासिल नहीं की है। इस वजह से यह एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 में रे मिस्टीरियो को हरा सकते हैं और इसके बाद यह पूर्व WWE चैंपियन डोमिनिक को अपने ग्रुप में शामिल कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications