WWE एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी को शुरू होने में अब बस कुछ ही समय बाकी रह गया है। इस पीपीवी के लिए कंपनी ने कुल 6 मुकाबले बुक किए हैं। हर बार की तरह इस बार भी WWE इस पीपीवी को हिट कराने की पूरी कोशिश करेगी।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी जगह कंपनी में शायद कोई नहीं ले सकता है
शो में मैकइंटायर (Drew Mcintyre), ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रे वायट जैसे दिग्गज नज़र आएंगे। हर पीपीवी से पहले हम आपको उसके संभावित नतीजों के बारे में बताते हैं। तो आइए इसी कड़ी में एक नज़र डालते हैं एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में होने में वाले सभी मुकाबले कें संभावित नतीजों पर।
6. अपोलो क्रूज VS MVP (WWE यूएस चैंपियनशिप मैच)
यूएस चैंपियन बनने के बाद से अपोलो क्रूज मेन रोस्टर पर सुर्खियों में आ चुके हैं। पिछले कई सालों से टाइटल का इंतजार कर रहे अपोलो को इस साल चैंपियन बनने का मौका मिला। एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में वह MVP के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे।
बात करें इस मुकाबले के संभावित नतीजे की तो यहां पर अपोलो क्रूज की जीत की संभावना है क्योंकि यूएस चैंपियन बनने के बाद उन्हें काफी फायदा मिला है और कंपनी फिलहाल उनसे टाइटल लेने का विचार नहीं कर रही है।
अनुमान: जीत के साथ टाइटल रिटेन करेंगे अपोलो क्रूज