WWE द्वारा द्वारा इस महीने आयोजित होने वाले एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 में अब बहुत कम दिन बचे है। इस पीपीवी में प्रो रेसलिंग फैंस को बहुत से दिलचस्प मैच देखने को मिलने वाले हैं और इस पीपीवी में एक बार फिर कुछ सिनेमाई मैच देखने को मिल सकते हैं। इस पीपीवी में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए असुका और WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स के बीच भी मैच देखने को मिलेगा। यह दोनों ही रेसलर्स वर्तमान समय में कंपनी की सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक है।
इस आर्टिकल में हम एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए असुका और साशा बैंक्स के बीच होने वाले मैच के 5 संभावित अंत के बारे में बात करेंगे।
5- WWE स्टार असुका को मैच में क्लीन जीत मिले
असुका पिछले कुछ महीनों से मेन रोस्टर में बहुत ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इन्होंने रॉ विमेंस टाइटल के लिए हुए मैच में नाया जैक्स को हराया था। एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में असुका मैच जीत सकती है और इसे इनके टाइटल रन को भी बहुत फायदा होगा। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले समय में असुका NXT ब्रांड में भी दिख सकती है और इस वजह उन्हें साशा बैंक्स के साथ होने वाले मैच में जीत जरुर मिलनी चाहिए।
4- शायना बैज़लर मैच के दौरान इंटरफेयर करें
असुका और साशा बैंक्स वर्तमान समय में प्रो रेसलिंग फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय है। इसके साथ ही असुका या साशा बैंक्स में से किसी की भी एक्सट्रीम रूल्स में हार से इनके रेसलिंग करियर को बड़ा नुकसान हो सकता है। इस नुकसान से बचने के लिए कंपनी इस मैच का अंत किसी और तरीके से कर सकती है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो कई बार शादी कर चुके हैं
WWE स्टार शायना बैज़लर काफी समय बाद रॉ ब्रांड के एपिसोड में दिखी है और यह एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में असुका बनाम साशा बैंक्स के बीच होने वाले मैच में इंटरफेयर कर सकती है। असुका और शायना का NXT ब्रांड में करियर बहुत ही अच्छा रहा था। इस वजह से अगर शायना एक्सट्रीम रूल्स में होने वाले मैच में इंटरफेयर करती है तो इन दोनों शायना और WWE सुपरस्टार असुका के बीच रॉ विमेंस टाइटल के लिए समरस्लैम पीपीवी 2020 में मैच बुक किया जा सकता है।