WWE Extreme Rules 2020 का आयोजन कोरोना महामारी की वजह से WWE परफॉर्मेंस सेंटर में कराया गया था। इस पीपीवी का आयोजन 19 जुलाई (भारत में 20 जुलाई) को कराया गया था और इस पीपीवी में कुल 7 मैच देखने को मिले थे जिनमें से एक मैच प्री शो में कराया गया था। प्री शो में हुए मैच में केविन ओवेंस ने पूर्व WWE सुपरस्टार मर्फी को मात दी थी और इस वक्त ओवेंस ब्लू ब्रांड का हिस्सा बने हुए हैं।आपको बता दें, Extreme Rules 2020 को हॉरर शो के रूप में पेश किया गया था और इस वजह से इस शो के दौरान कुछ डरावने पल देखने को मिले थे। इस शो के दौरान यूएस चैंपियनशिप मैच भी होना था लेकिन बॉबी लैश्ले द्वारा अपोलो क्रूज पर बुरी तरह हमला किये जाने की वजह से यह मैच नहीं हो पाया था। इस आर्टिकल में हम WWE Extreme Rules 2020 के विजेताओं का जिक्र करने वाले हैं।1- WWE Extreme Rules में सिजेरो & शिंस्के नाकामुरा नए SmackDown टैग टीम चैंपियंस बने थेIf only that was just an INCH or two more to the left...#ExtremeRules @WWEBigE pic.twitter.com/NwLpJNbLpS— WWE Universe (@WWEUniverse) July 19, 2020WWE Extreme Rules 2020 में न्यू डे ने सिजेरो & शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मैच में अपना SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच डिफेंड किया था। इस मैच में इन दोनों टीम्स के बीच शानदार एक्शन देखने को मिला था और अंत में सिजेरो & शिंस्के नाकामुरा, न्यू डे को हराकर नए SmackDown टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रहे थे।वर्तमान समय में शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो ब्लू ब्रांड का हिस्सा हैं और नाकामुरा कुछ ही समय पहले अपोलो क्रूज को हराकर नए आईसी चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। वहीं, सिजेरो इस वक्त बड़ा मौका मिलने का इंतजार कर रहे हैं।2- WWE Extreme Rules में बेली ने अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड किया थाNo mercy found here.#ExtremeRules @itsBayleyWWE pic.twitter.com/tP1XnEXmzj— WWE Universe (@WWEUniverse) July 19, 2020Extreme Rules 2020 में बेली ने निकी क्रॉस के खिलाफ मैच में अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच के दौरान निकी ने बेली को कड़ी टक्कर दी थी, हालांकि, उस वक्त बेली की दोस्त रही साशा बैंक्स ने रेफरी का ध्यान भटका दिया था। इसका फायदा उठाकर बेली ने निकी पर बॉस कटर से हमला करते हुए मैच जीत लिया था।वर्तमान समय में बेली ब्लू ब्रांड का हिस्सा हैं, हालांकि, पिछले कुछ समय से वह इंजरी की वजह से WWE टेलीविजन पर दिखाई नहीं दी हैं। रिपोर्ट्स की माने तो बेली को इंजरी से उबरने में अभी काफी लंबा वक्त लगने वाला है।