WWE Extreme Rules अगला पीपीवी है और इस पीपीवी का आयोजन 26 सिंतबर (भारत में 27 सिंतबर) को होने जा रहा है। इस हफ्ते Raw के जरिए इस पीपीवी के लिए बिल्ड-अप की शुरूआत हो चुकी है। ऐसा लग रहा है कि हाल ही में वापसी करने वाले ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) भी इस पीपीवी में मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह पीपीवी काफी शानदार साबित हो सकता है।Extreme Rules में ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस (Roman Reigns) का मैच होना लगभग तय है और इसके अलावा भी इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान इस पीपीवी में कई मैच होने के संकेत मिले थे। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि SummerSlam में जिन सुपरस्टार्स को मैच लड़ने का मौका नहीं मिला, उन सुपरस्टार्स को WWE Extreme Rules पीपीवी के मैच कार्ड में जगह देती है या नहीं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो Extreme Rules पीपीवी में देखने को मिल सकते हैं।4- WWE Extreme Rules में बॉबी लैश्ले vs शेमस View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)इस हफ्ते Raw में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने शेमस के साथ मिलकर ड्रू मैकइंटायर और यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट की टीम का सामना किया था। हालांकि, बॉबी लैश्ले इस मैच को बीच में छोड़कर ही वहां से चले गए थे और इस वजह से शेमस को हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद शेमस की बैकस्टेज बॉबी लैश्ले के साथ झड़प हो गई और अगले हफ्ते Raw के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच की घोषणा की जा चुकी है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)संभव है कि इस मैच के बाद भी इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड जारी रह सकता है। इसके बाद WWE इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Extreme Rules पीपीवी के लिए मैच की घोषणा कर सकती है। अगर इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड जारी रहता है तो इस बात में कोई शक नहीं है कि यह काफी शानदार फ्यूड साबित हो सकता है।