WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2021 पीपीवी अब कुछ ही घंटों दूर है। इस इवेंट के लिए WWE ने कुछ शानदार मैचों का आयोजन किया है। दरअसल, मैच कार्ड उतना बड़ा नहीं है और WWE ने कम मैचों को बुक किया है। उम्मीद होगी कि इन मैचों को ज्यादा समय दिया जाएगा और इससे पीपीवी का मजा बढ़ेगा।Extreme Rules पीपीवी का आयोजन काफी सालों से देखने को मिल रहा है। कई बार इस इवेंट में WWE ने अपने प्रशंसकों को काफी खुश किया है और कई यादगार पल देखने को मिले हैं। Extreme Rules 2021 को भी WWE कुछ तरीकों से खास बना सकता है। Extreme Rules पीपीवी को स्टीप्यूलेशन मैचों के लिए जाना जाता है।WWE@WWE__________ will walk out of tomorrow's #ExtremeRules as #UniversalChampion.@FinnBalor @WWERomanReigns @HeymanHustle #SmackDown8:45 AM · Sep 25, 20214009327__________ will walk out of tomorrow's #ExtremeRules as #UniversalChampion.@FinnBalor @WWERomanReigns @HeymanHustle #SmackDown https://t.co/bldzcIpFoRइस इवेंट में सिर्फ एक स्टीप्यूलेशन मैच है। WWE ने इवेंट में सिर्फ एक Extreme Rules मैच तय किया है और यह काफी अजीब चीज़ है। हालांकि, मैच कार्ड को देखकर साफ तौर पर लग रहा है कि पीपीवी यादगार रहेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Extreme Rules पीपीवी के प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।- द उसोज़ (c) vs स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स (SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच)Squared Circle Reports@SqCReportsThe Usos will defend the SmackDown Tag Team Titles against The Street Profits at #ExtremeRules on Sunday, September 26.- per @WWE1:40 AM · Sep 18, 202141The Usos will defend the SmackDown Tag Team Titles against The Street Profits at #ExtremeRules on Sunday, September 26.- per @WWE https://t.co/HNocbrK5BEद उसोज़ और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बीच SmackDown टैग टीम टाइटल्स के लिए मैच होगा। दोनों ही टीमों के बीच पहले भी मैच देखने को मिल चुके हैं। यह टीमें अच्छे मैच देने के लिए जानी जाती हैं और इसी वजह से जब वो रिंग में आमने-सामने आते हैं तो मैच रोचक बन जाता है। द उसोज़ और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के पिछले मुकाबले का सही तरह से अंत नहीं हुआ था। इसी वजह से वो कोशिश करेंगे कि Extreme Rules में उनका मैच बेहतर तरीके से खत्म हो।इस मैच में मोंटेज फोर्ड और एंजलो डॉकिंस जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेंगे लेकिन द उसोज़ से इस समय टाइटल ले पाना मुश्किल है। पिछली बार उसोज़ ने गलती कर दी थी और फिर रोमन रेंस ने आकर उनके टाइटल का बचाव किया था। इसी वजह से अब द उसोज़ पर काफी बड़ा भार रहने वाला है और इस मैच में वो जीत दर्ज कर सकते हैं। इसी के साथ दोनों टीमों की दुश्मनी खत्म हो सकती है।