WWE एक्सट्रीम रूल्स पे-पर-व्यू अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर के वैल्स फार्गो सेंटर में हुआ। पूरे शो में कुल मिलाकर 12 मैच हुए, जिसमें से 10 मेन शो और 2 प्री शो में थे। फैंस को कई सारे नए चैंपियन मिले हैं। मेन शो की शुरुआत द अंडरटेकर, रोमन रेंस बनाम शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर के मैच के साथ हुई जबकि शो का अंत बैरन कॉर्बिन, लेसी इवांस बनाम सैथ रॉलिंस, बैकी लिंच के मैच से हुआ।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो Extreme Rules में WWE ने इशारों-इशारों में बताईइस पे-पर-व्यू में ब्रॉक लैसनर ने सभी को चौंकाते हुए मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया और वो नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए हैं। शायद किसी को अंदाजा नहीं था कि सैथ रॉलिंस को एक्सट्रीम रूल्स में इस तरह हार का सामना करना पड़ेगा।आइए नजर डालते हैं कि एक्सट्रीम रूल्स 2019 के दौरान कौन सी गलतियां देखने को मिलीं।#3 टूम्बस्टोन लगाने में हुई द अंडरटेकर से गलतीएक्सट्रीम रूल्स के पहले मैच में द अंडरटेकर और रोमन रेंस ने टीम बनाकर ड्रू मैकइंटायर और शेन मैकमैहन के खिलाफ मैच लड़ा था। इस मैच की रोमन रेंस ने शानदार शुरुआत की और दोनों सुपरस्टार्स की पिटाई की। सुपर शोडाउन में अंडरटेकर और गोल्डबर्ग के मैच ने सभी को निराश किया था, क्योंकि उसमें काफी गलतियां थी।एक्सट्रीम रूल्स में द अंडरटेकर ने शानदार प्रदर्शन किया। मगर यहां डैडमैन के हाथों एक छोटी सी गलती देखने को मिली। मैच के आखिरी समय में रोमन रेंस ने शेन मैकमैहन को अंडरटेकर की तरफ धक्का देकर फेंका। अंडरटेकर ने शेन मैकमैहन को उठाकर टूम्बस्टोन मारने की कोशिश की, मगर डैडमैन उन्हें उठाते हुए लड़खड़ा गए। उसके बाद अंडरटेकर ने फिर सही से शेन मैकमैहन को उठाकर टूम्बस्टोन मारकर मैच का अंत किया।pic.twitter.com/EVjnYktjK7— ⏸ (@uncle_callum) July 14, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं