WWE Extreme Rules: 4 बड़ी गलतियां जो पीपीवी में नहीं होनी चाहिए 

WWE Extreme Rules को शानदार बनाने के लिए इस पीपीवी में गलतियां नहीं होनी चाहिए
WWE Extreme Rules को शानदार बनाने के लिए इस पीपीवी में गलतियां नहीं होनी चाहिए

WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इस पीपीवी के शुरू होने में 3 दिन से भी कम समय रह गया है। बता दें, Extreme Rules 2021 का आयोजन 26 सितंबर (भारत में 27 सितंबर) को होने जा रहा है। इस पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), डीमन फिन बैलर (Finn Balor) के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि अभी तक इस पीपीवी के लिए WWE चैंपियनशिप मैच की घोषणा नहीं की गई है। यह देखना रोचक होगा कि अंतिम समय में Extreme Rules के लिए WWE चैंपियनशिप मैच की घोषणा होती है या नहीं। इस पीपीवी के मैच कार्ड को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह पीपीवी काफी शानदार साबित हो सकता है।

हालांकि, कुछ गलतियां Extreme Rules देखने का फैंस का मजा खराब कर सकती है। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसी बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि Extreme Rules पीपीवी में नहीं होनी चाहिए।

4- WWE Extreme Rules में एलेक्सा ब्लिस को Raw विमेंस चैंपियन नहीं बनाना

WWE Extreme Rules में एलेक्सा ब्लिस को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलने वाला है। बता दें, इस हफ्ते Raw में एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर के बीच सैगमेंट देखने को मिला था और इस सैगमेंट के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे की काफी बेइज्जती की थी।

इस वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड गंभीर मोड़ ले चुका है और फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि Extreme Rules में इन दोनों में से किसकी जीत होने वाली है। देखा जाए तो Extreme Rules में एलेक्सा ब्लिस द्वारा शार्लेट को हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बनना चाहिए।

ऐसा इसलिए है क्योंकि अधिकतर फैंस ब्लिस को नई चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं और इसके अलावा ब्लिस को चैंपियन बने हुए भी काफी लंबा वक्त बीत चुका है। वहीं, शार्लेट फ्लेयर कुछ महीनों के अंतराल में दो बार Raw विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं। यही कारण है कि इस पीपीवी में ब्लिस को नई चैंपियन नहीं बनाना बहुत बड़ी गलती होगी।

3- WWE Extreme Rules में साशा बैंक्स की वापसी नहीं होना

WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स SummerSlam के बिल्ड-अप के दौरान अचानक ही टेलीविजन से गायब हो गई थीं और अभी तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है। हालांकि, Extreme Rules में साशा बैंक्स की जरूर वापसी होनी चाहिए और वापसी के बाद उन्हें SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में दखल देना चाहिए।

ऐसा इसलिए है क्योंकि साशा जैसी बड़ी स्टार को ज्यादा वक्त के लिए प्रोग्रामिंग से दूर रखना सही नहीं है और Extreme Rules में उनकी वापसी से इस पीपीवी का रोमांच बढ़ सकता है। यही कारण है कि साशा बैंक्स की इस पीपीवी में जरूर वापसी होनी चाहिए।

2- WWE Extreme Rules में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स का नया SmackDown टैग टीम चैंपियंस बनना

WWE Extreme Rules में द उसोज, स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ मैच में अपना SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करने जा रहे हैं। इस मैच के बिल्ड-अप के दौरान स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने द उसोज पर दबदबा बनाया है इसलिए स्ट्रीट प्रॉफिट्स के नया चैंपियन बनने की संभावना लग रही है।

हालांकि, Extreme Rules में स्ट्रीट प्रॉफिट्स को नया चैंपियन बनाने की गलती नहीं करनी चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि द उसोज वर्तमान समय में WWE के सबसे डोमिनेंट फैक्शन द ब्लडलाइन का हिस्सा हैं और उसोज के टाइटल हारने से द ब्लडलाइन को काफी नुकसान हो सकता है।

1- WWE Extreme Rules में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक लैसनर का दखल नहीं देना

WWE Extreme Rules में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस और डीमन फिन बैलर का मुकाबला होने जा रहा है। इस मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर द्वारा दखल जरूर दिलाना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि लैसनर द्वारा दखल दिलाकर डीमन फिन और रोमन रेंस को क्लीन हार से बचाया जा सकेगा।

यही नहीं, लैसनर नहीं चाहेंगे कि इस मैच को जीतकर डीमन फिन बैलर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाए। ऐसा इसलिए है क्योंकि डीमन के चैंपियन बनने की वजह से Crown Jewel में लैसनर को रोमन रेंस के खिलाफ नॉन-टाइटल मैच लड़ना पड़ेगा।