WWE का अगला पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) रहने वाला है। इस इवेंट के लिए WWE ने पहले ही कई बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। WWE अपने मैच कार्ड को और बेहतर बना सकता है। WWE Extreme Rules में ऐज (Edge) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच मैच बुक कर सकता है। दोनों के बीच स्टोरीलाइन काफी अच्छी रही है।WWE अब उसे आगे बढ़ा सकता है। SmackDown के अंतिम एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने ऐज के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने दिग्गज को एक बार फिर मैच लड़ने के लिए चैलेंज किया। हालांकि, ऐज चोटिल थे और वो एपिसोड का हिस्सा नहीं थे। इसी वजह से वो SmackDown में नजर नहीं आए और उन्होंने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की चुनौती को नहीं स्वीकारा।Just Alyx@JustAlyxCentralYou know what's special about the Edge vs Seth Rollins rivalry?Edge isn't "putting over" Seth.Seth is elevating himself to Edge's level. He is matching him beat for beat in storytelling and psychology. That's what makes this rivalry one of WWE's best in years. @WWE4:44 AM · Sep 13, 2021938142You know what's special about the Edge vs Seth Rollins rivalry?Edge isn't "putting over" Seth.Seth is elevating himself to Edge's level. He is matching him beat for beat in storytelling and psychology. That's what makes this rivalry one of WWE's best in years. @WWE https://t.co/BVvkyTlb31आने वाले समय में दोनों के बीच मैच देखने को मिल सकता है। कुछ ऐसे कारण हैं जिनसे लगता है कि दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स को आमने-सामने आना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच Extreme Rules में मैच होना चाहिए।4- WWE दिग्गज ऐज और सैथ रॉलिंस अभी 1-1 जीत की बराबरी पर हैF❌DE TO BL❌CK@BLACKXMASS_It finally happened. Seth Rollins finally stomped Edge’s head. Wow. #SmackDown6:59 AM · Sep 11, 202113516It finally happened. Seth Rollins finally stomped Edge’s head. Wow. #SmackDown https://t.co/PACroxsizqऐज और सैथ रॉलिंस के बीच अब तक दो मैच देखने को मिल चुके हैं। SummerSlam 2021 में उनका मुकाबला हुआ था और वहां ऐज ने बड़ी जीत दर्ज की थी। इसके बाद Super SmackDown में दोनों एक बार फिर आमने-सामने आए। इस मौके पर सैथ रॉलिंस ने बड़ी जीत दर्ज की। दोनों ही सुपरस्टार्स स्टोरीलाइन के दौरान एक-एक मैच जीत चुके हैं।इसी वजह से वो एक और मैच डिजर्व करते हैं। इससे साफ हो जाएगा कि आखिर उनकी स्टोरीलाइन में विजेता कौन है। ऐज और सैथ रॉलिंस के मैच काफी अच्छे रहे हैं और उनकी स्टोरीलाइन के लिए भी यही कहा जा सकता है। दोनों के बीच एक और मैच देखने को मिलना चाहिए। Extreme Rules इसके लिए बढ़िया विकल्प रहेगा।