WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में एक बड़ा ऐलान देखने को मिला। दरअसल, एक्सट्रीम रूल्स ( Extreme Rules) 2021 में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) अपने WWE टाइटल को रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। Raw के एपिसोड के बाद यह मैच आधिकारिक रूप से तय किया का चुका है। बॉबी और ऑर्टन के बीच पिछले हफ्ते ही मैच टीज़ हो गया था।Raw के एपिसोड में भी उनके बीच मैच को लेकर बहस हुई। बाद में बॉबी ने ऑर्टन के खिलाफ टाइटल डिफेंड करने का निर्णय लिया। दोनो ही दिग्गजों का यह मैच काफी ज्यादा बढ़िया साबित हो सकता है। उनकी अब तक स्टोरीलाइन काफी अच्छी रही है और उम्मीद होगी कि आगे भी वो इसी तरह की स्टोरीलाइन जारी रखेंगे।Bobby Lashley vs Randy Orton at Extreme Rules is going to be a banger. 🔥 #WWERaw pic.twitter.com/YVe015wxCI— BColeProWrestling (@agtunb1) September 7, 2021बॉबी लैश्ले ने WWE चैंपियन के रूप में काफी अच्छा काम किया है। इसके बावजूद कुछ ऐसे कारण हैं जिनसे लगता है कि रैंडी ऑर्टन को नया WWE चैंपियन बन जाना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से रैंडी ऑर्टन को बॉबी लैश्ले को हराकर नया WWE चैंपियन बन जाना चाहिए।4- WWE में रैंडी ऑर्टन को 15 बार का वर्ल्ड चैंपियन बनाने के लिएRK-Bro defeated Bobby Lashley & MVP to retain the Raw Tag Team Titles!After the match, Bobby Lashley attacks Riddle but Randy Orton takes him out with an RKO.#WWERaw pic.twitter.com/Ds2JIKnTYI— SA Sport WWE (@SASportWWE) August 31, 2021रैंडी ऑर्टन ने अपने WWE करियर में अब तक 14 बार वर्ल्ड टाइटल जीता है। अब बॉबी लैश्ले के साथ मैच में अगर वो जीत दर्ज करेंगे तक वो 15वीं बार चैंपियन बन जाएंगे। रिक फ्लेयर और जॉन सीना के पास सबसे ज्यादा 16 बार वर्ल्ड टाइटल जीतने का रिकॉर्ड है। ऑर्टन को WWE इसके करीब लाना चाहेगा। इसी वजह से उन्हें जीत मिलनी चाहिए।रिक फ्लेयर के 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए जॉन सीना बेहतर विकल्प रहते। इसके बावजूद वो अब WWE में काफी कम मौकों पर लड़ते हुए दिखाई देते हैं। ऐसे में उनके लिए एक और वर्ल्ड टाइटल जीतना मुश्किल है। इसी वजह से रैंडी ऑर्टन को करीब लाना अच्छा विकल्प रहेगा और इसी वजह से ऑर्टन को नया WWE चैंपियन बनाना चाहिए।