WWE Extreme Rules: 4 कारण क्यों पीपीवी में रोमन रेंस को फेटल फोर वे मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना चाहिए 

WWE Extreme Rules 2021 में रोमन रेंस को फेटल फोर वे मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना चाहिए
WWE Extreme Rules 2021 में रोमन रेंस को फेटल फोर वे मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना चाहिए

WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को वापसी कर रहे फिन बैलर (Finn Balor) ने अगले हफ्ते SmackDown में टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर दिया और अब इस मैच को ऑफिशियल कर दिया गया है।

ब्रॉक लैसनर ने भी SummerSlam में वापसी के बाद यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ फ्यूड करने के संकेत दिए थे। इसके अलावा ऐज ने भी इस हफ्ते SmackDown में यूनिवर्सल टाइटल हासिल करने के अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। वहीं, ऐसा लग रहा है कि सैथ रॉलिंस भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाना चाहते हैं।

देखा जाए तो इस वक्त रोमन के SmackDown में चार दुश्मन हो चुके हैं जिनमें से एक दुश्मन (फिन बैलर) का वह अगले हफ्ते के शो में सामना करने जा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों Extreme Rules में रोमन रेंस को फेटल फोर वे मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना चाहिए।

4- WWE Extreme Rules पीपीवी के लिए शानदार मेन इवेंट मैच साबित हो सकता है

अगर WWE Extreme Rules पीपीवी में रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, ऐज और सैथ रॉलिंस के खिलाफ फेटल फोर वे मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करते हैं तो यह काफी शानदार मेन इवेंट मैच साबित हो सकता है। अगर यह मैच बुक होता है तो यह बात तो पक्की है कि इस मैच को देखने के लिए दर्शकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

इस मैच में रोमन रेंस के अलावा ऐज, ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस जैसे बेहतरीन सुपरस्टार्स के शामिल होने की वजह से इस मैच के दौरान एक्शन की कोई कमी नहीं होगी। हालांकि, अगर WWE यह मैच बुक करती है तो इस मैच के दौरान रोमन के जरूर उनका यूनिवर्सल टाइटल हारने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाएगा। यह देखना रोचक होगा कि WWE इस मैच का आयोजन करने का फैसला करती है या नहीं।

3- WWE Extreme Rules में सैथ रॉलिंस को लंबे समय बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल पाएगा

WWE में हील टर्न लेने के बाद से ही सैथ रॉलिंस को मेन इवेंट सीन में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं और उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट किये हुए काफी लंबा समय बीत चुका है। सैथ रॉलिंस हील सुपरस्टार होने की वजह से इस वक्त यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ वन-ऑन-वन मैच में नहीं लड़ सकते।

हालांकि, अगर Extreme Rules में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फेटल फोर वे मैच का आयोजन किया जाता है तो इस मैच में सैथ रॉलिंस को कम्पीट करने का मौका मिल सकता है।

2- इस मैच में WWE यूनिवर्सल टाइटल रिटेन करके रोमन रेंस को काफी फायदा होगा

रोमन रेंस ने WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद से ही अभी तक एक मैच में दो से ज्यादा सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड नहीं किया है। हालांकि, अगर Extreme Rules में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फेटल फोर वे मैच बुक किया जाता है तो रोमन के इस रन में यह ऐसा पहला मौका होगा जब वह दो से ज्यादा सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।

अगर इस मैच में रोमन अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहते हैं तो इससे उन्हें काफी फायदा होगा। इसके साथ ही रोमन खुद को WWE इतिहास के सबसे ताकतवर यूनिवर्सल चैंपियंस में से एक के रूप में स्थापित कर लेंगे।

1- WWE को रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर का सिंगल्स मैच क्राउन ज्वेल के लिए बचाकर रखना चाहिए

अगर WWE Extreme Rules में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को उनका टाइटल सैथ रॉलिंस, ऐज और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ फेटल फोर वे मैच में डिफेंड करने के लिए बुक करती है तो यह न केवल काफी शानदार मैच होगा बल्कि इस मैच को कराकर WWE रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर के सिंगल्स मैच को आगे के लिए बचाकर रख पाएगी। आपको बता दें, WWE सउदी अरब में अक्टूबर 2021 में क्राउन ज्वेल इवेंट का आयोजन कराने वाली है।

देखा जाए तो इस इवेंट में रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर का सिंगल्स मैच कराना ज्यादा सही रहेगा। आपको बता दें, रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का सउदी अरब में हुए ग्रेटेस्ट Royal Rumble इवेंट में मुकाबला देखने को मिला था और इस मैच में ब्रॉक ने रोमन को हराकर अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया था। यह देखना रोचक होगा कि इस बार WWE सउदी अरब में होने जा रहे इवेंट में एक बार फिर रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर का मैच कराने का फैसला करती है या नहीं।

Quick Links