WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को वापसी कर रहे फिन बैलर (Finn Balor) ने अगले हफ्ते SmackDown में टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर दिया और अब इस मैच को ऑफिशियल कर दिया गया है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ब्रॉक लैसनर ने भी SummerSlam में वापसी के बाद यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ फ्यूड करने के संकेत दिए थे। इसके अलावा ऐज ने भी इस हफ्ते SmackDown में यूनिवर्सल टाइटल हासिल करने के अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। वहीं, ऐसा लग रहा है कि सैथ रॉलिंस भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाना चाहते हैं।देखा जाए तो इस वक्त रोमन के SmackDown में चार दुश्मन हो चुके हैं जिनमें से एक दुश्मन (फिन बैलर) का वह अगले हफ्ते के शो में सामना करने जा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों Extreme Rules में रोमन रेंस को फेटल फोर वे मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना चाहिए।4- WWE Extreme Rules पीपीवी के लिए शानदार मेन इवेंट मैच साबित हो सकता है View this post on Instagram A post shared by Joe Anoai aka “Roman Reigns” (@romanreigns)अगर WWE Extreme Rules पीपीवी में रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, ऐज और सैथ रॉलिंस के खिलाफ फेटल फोर वे मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करते हैं तो यह काफी शानदार मेन इवेंट मैच साबित हो सकता है। अगर यह मैच बुक होता है तो यह बात तो पक्की है कि इस मैच को देखने के लिए दर्शकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।इस मैच में रोमन रेंस के अलावा ऐज, ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस जैसे बेहतरीन सुपरस्टार्स के शामिल होने की वजह से इस मैच के दौरान एक्शन की कोई कमी नहीं होगी। हालांकि, अगर WWE यह मैच बुक करती है तो इस मैच के दौरान रोमन के जरूर उनका यूनिवर्सल टाइटल हारने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाएगा। यह देखना रोचक होगा कि WWE इस मैच का आयोजन करने का फैसला करती है या नहीं।