3- WWE Extreme Rules में सैथ रॉलिंस को लंबे समय बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल पाएगा
WWE में हील टर्न लेने के बाद से ही सैथ रॉलिंस को मेन इवेंट सीन में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं और उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट किये हुए काफी लंबा समय बीत चुका है। सैथ रॉलिंस हील सुपरस्टार होने की वजह से इस वक्त यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ वन-ऑन-वन मैच में नहीं लड़ सकते।
हालांकि, अगर Extreme Rules में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फेटल फोर वे मैच का आयोजन किया जाता है तो इस मैच में सैथ रॉलिंस को कम्पीट करने का मौका मिल सकता है।
2- इस मैच में WWE यूनिवर्सल टाइटल रिटेन करके रोमन रेंस को काफी फायदा होगा
रोमन रेंस ने WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद से ही अभी तक एक मैच में दो से ज्यादा सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड नहीं किया है। हालांकि, अगर Extreme Rules में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फेटल फोर वे मैच बुक किया जाता है तो रोमन के इस रन में यह ऐसा पहला मौका होगा जब वह दो से ज्यादा सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।
अगर इस मैच में रोमन अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहते हैं तो इससे उन्हें काफी फायदा होगा। इसके साथ ही रोमन खुद को WWE इतिहास के सबसे ताकतवर यूनिवर्सल चैंपियंस में से एक के रूप में स्थापित कर लेंगे।