WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने हाल ही में अपनी चौंकाने वाली वापसी की। समरस्लैम (SummerSlam) पीपीवी के मेन इवेंट में उन्होंने आकर रोमन रेंस को कंफ्रंट किया। साथ ही दोनों के बीच एक मैच भी टीज़ कर दिया गया है। SummerSlam पीपीवी काफी ज्यादा सफल साबित हुआ है और इसका एक बड़ा कारण ब्रॉक लैसनर भी थे।उन्होंने काफी ज्यादा लंबे समय बाद वापसी की और उन्होंने WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स के सेलिब्रेशन में इंटरफेयर किया। इसी वजह से ब्रॉक लैसनर सभी के बीच मुख्य रूप से चर्चा का विषय बने हुए हैं। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर पहले भी आमने-सामने आ चुके हैं लेकिन अब उनके बीच मुकाबले के फिर संकेत मिल चुके हैं।THIS IS SURREAL.#SummerSlam @BrockLesnar @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/NrmZgv73wO— WWE (@WWE) August 22, 2021सभी का मानना है कि उनके बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। हालांकि, कुछ ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच Extreme Rules में नॉन टाइटल मैच होना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से उनके बीच नॉन टाइटल मैच बुक किया जाना चाहिए।4- WWE में वापसी के बाद ब्रॉक लैसनर अपना पहला ही मैच हारना नहीं चाहेंगेI need Brock Lesnar and Roman Reigns to run it back.#Summerslam pic.twitter.com/EIpxr0yEp5— Pro Wrestling Finesse (@ProWFinesse) August 22, 2021ब्रॉक लैसनर ने अपना अंतिम मैच WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ लड़ा था। इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद से ब्रॉक दिखाई नहीं दिए थे उन्हें WWE के एक्शन से दूर हुए महीनों हो गए हैं। अब वो रिंग में वापसी करते हैं तो फिर WWE उन्हें कमजोर नहीं दिखाना चाहेगा।रोमन रेंस बतौर चैंपियन अच्छा काम कर रहे है और WWE उनसे शायद ही टाइटल छिनेगा। ऐसे में वापसी के बाद आते ही लैसनर की हार होगी तो यह निराशाजनक चीज़ होगी। ऐसे में उनके बीच नॉन टाइटल मैच होता है तो फिर ब्रॉक अगर रोमन रेंस पर जीत दर्ज कर भी लेंगे तो इससे कोई निराश नहीं होगा। ब्रॉक लैसनर को अपने पहले ही मैच में हार से बचाने के लिए WWE को यह निर्णय लेना चाहिए।