WWE Extreme Rules: 4 कारण क्यों रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच नॉन टाइटल मैच होना चाहिए

WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच मैच हो सकता है
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच मैच हो सकता है

1- WWE Extreme Rules के बाद Crown Jewel का आयोजन किया जाएगा

WWE ने SummerSlam पीपीवी द्वारा अपने अगले दो इवेंट्स की जानकारी दे दी है। दरअसल, Extreme Rules और Crown Jewel पीपीवी का आयोजन होगा। Crown Jewel पर WWE मुख्य रूप से ध्यान देना चाहेगा। इस इवेंट के लिए WWE कुछ बड़ा करने की कोशिश करेगा और इस वजह से ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक किया जा सकता है।

इसके बावजूद Crown Jewel से पहले उनकी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के लिए Extreme Rules में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच सिंगल्स मैच होना चाहिए। यहां से लैसनर और रेंस के बीच Crown Jewel के लिए स्टोरीलाइन जारी रह सकती है और उस मैच का महत्व बढ़ाने के लिए WWE फिर कोई नियम जोड़ सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now