WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules 2021) का काउंटडाउन शुरू हो गया है और कुछ दिन बाद ये पीवीवी फैंस को देखने को मिलेगा। भारत में WWE एक्सट्रीम रूल्स का प्रसारण 27 सितंबर 2021 (सोमवार) को होने वाला है। इस पीपीवी के लिए WWE ने तमाम प्लांस और मैच कार्ड को तैयार कर लिया है और अब बस इंतजार है तो पीपीवी का जब इसमें कुछ बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। माना जा रहा है कि WWE इस पीपीवी के लिए कुछ रेसलर्स की वापसी भी प्लान करके बैठा है। जबकि कुछ ऐसे मैच बुक नहीं किए जिनको कार्ड में होना चाहिए था।इस पीपीवी में रोमन रेंस अपने टाइटल को डिफेंड करने वाले हैं, WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप के साथ SmackDown विमेंस टाइटल भी दांव पर है। साथ ही टैग टीम चैंपियनशिप और यूएस टाइटल का मैच भी बुक कर दिया गया है। चलिए आपको बताते हैं उन पांच मैच के बारे में जिनको पीपीवी में बुक होना चाहिए था लेकिन उन्हें शामिल नहीं किया गया।5- WWE चैंपियनशिप मैच बिग ई बनाम बॉबी लैश्लेBobby Lashley@fightbobbyWe aren’t even close to done @WWEBigE @WWERomanReigns #WWERaw08:44 AM · Sep 21, 20214724423We aren’t even close to done @WWEBigE @WWERomanReigns #WWERaw https://t.co/krHZLIcknzWWE में बिग ई ने Raw के दौरान Money In The Bank को कैश इन किया और बॉबी लैश्ले को हरा दिया और खिताब जीत लिया। हालांकि पहले बॉबी लैश्ले और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच पीपीवी में होने वाला था लेकिन प्लान को रद्द किया गया। जिसके बाद बिग ई और लैश्ले के मैच को लेकर बात चली लेकिन इस मैच को WWE Crown Jewel के लिए बचा लिया गया।4- WWE US टाइटल के लिए डैमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर का मैचDenise Salcedo@_denisesalcedoThis moment between Damian Priest and Drew McIntyre felt powerful. #WWERAW06:50 AM · Aug 31, 202147238This moment between Damian Priest and Drew McIntyre felt powerful. #WWERAW https://t.co/nyfQoEpd8gअगर ये मैच WWE Extreme Rules में होता तो फैंस को एक धमाकेदार मैच देखने को मिल जाता। हालांकि प्रीस्ट अब अपने टाइटल को जैफ हार्डी और शेमस के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार ड्रू मैकइंटायर के लिए WWE ने कुछ और प्लान तैयार किए हैं जिसके कारण इस मैच को बुक नहीं किया गया। उम्मीद करते हैं कि यूएस टाइटल मैच में कुछ ट्विस्ट देखने को मिले।