1- बैकी लिंच Vs बियांका ब्लेयर Vs साशा बैंक्स
Ad
Ad
WWE Extreme Rules में बैकी लिंच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को बियांका ब्लेयर के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। बता दें कि पिछले महीने हुई WWE SummerSlam में बैकी लिंच ने वापसी की थी और बियांका ब्लेयर को कुछ सेकेंड्स में हरा दिया और खिताब जीता था। हालांकि पहले ये मैच साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर के बीच था।
साशा बैंक्स ने अंतिम पलों में मुकाबले से अपना नाम वापस लिया और बैकी ने एंट्री कर खिताब जीता। जिसके बाद ये माना गया कि बैकी बनाम बियांका बनाम बैंक्स का मैच हो जाएगा, लेकिन WWE ने इसको बुक नहीं किया। माना जा रहा है कि कंपनी ने तीनों के लिए कुछ बड़ा प्लान किया है इसलिए इस पीपीवी में मुकाबले को शामिल नहीं किया गया।
Edited by मयंक मेहता