WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules 2021) का काउंटडाउन शुरू हो गया है और भारत में इसका प्रसारण 27 सितंबर को होने वाला है। WWE ने इस पीपीवी के लिए कई सारे मुकाबलों को बुक कर दिया है और उन्होंने बहुत सारी चैंपियनशिप दांव पर लगाई है। इसमें सबसे बड़ा मैच WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और फिन बैलर का होने वाला है। इसके अलावा कई सारे सरप्राइज फैंस के लिए प्लान किए जा रहे हैं।वहीं एलेक्सा ब्लिस को शार्लेट फ्लेयर को RAW विमेंस चैंपियनशिप के लिए बुक किया गया है। एलेक्सा ब्लिस की कहानी WWE बेहद शानदार अंदाज में दिखा रही है लेकिन इस मैच में कुछ उलटफेर हो सकता है। वहीं बियांका ब्लेयर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच से लड़ने वाली हैं। SmackDown के टैग टीम चैंपियंस उसोज की भिड़ंत स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ होने वाला है। यूएस चैंपियनशिप मैच में डेमियन प्रीस्ट टाइटल को शेमस और जैफ हार्डी के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। चलिए एक नजर डालते हैं उन पांच चीज़ों पर जो इस पीपीवी में जरूर होनी चाहिए।5- WWE यूएस चैंपियनशिप मैच में डेमियन प्रीस्ट की जीतWWE@WWEJEFF HARDY IS GOING TO EXTREME RULES!@JEFFHARDYBRAND pins @WWESheamus and gets added to the #USTitle Match at #ExtremeRules.08:02 AM · Sep 21, 20213220528JEFF HARDY IS GOING TO EXTREME RULES!@JEFFHARDYBRAND pins @WWESheamus and gets added to the #USTitle Match at #ExtremeRules. https://t.co/iqMONrmF3iWWE के यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट अपने टाइटल को दो दिग्गज रेसलर्स जैफ हार्डी और शेमस के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। पिछले कुछ हफ्तों से WWE RAW में तीनों की कहानी को दिखाया गया है जबकि फैंस ने प्रीस्ट के किरदार को पसंद किया है। इस मैच में प्रीस्ट को पहले से विजेता माना जा रहा है और इन्हें ही जीतना चाहिए जिससे कहानी फ्यूचर में आगे बढ़ सके।4-एलेक्सा ब्लिस को जीतनी चाहिए WWE RAW विमेंस चैंपियनशिपLexi Kaufman@AlexaBliss_WWEI think RAW is ready for a NEW KIND of Champion - #EmbraceWhatsDifferent #Unique #BeDifferent02:50 AM · Sep 16, 202111293873I think RAW is ready for a NEW KIND of Champion - #EmbraceWhatsDifferent #Unique #BeDifferent https://t.co/Dkv0qEM1fTएलेक्सा ब्लिस और शार्लेट का RAW विमेंस चैंपियनशिप मैच होने वाला है। इस मैच में ब्लिस को जीतना चाहिए क्योंकि साल 2018 के बाद से उन्होंने टाइटल नहीं जीता है। दूसरी ओर शार्लेट को कंपनी छोटे छोटे टाइटल रन देती रहती हैं। ब्लिस ने अपने किरदार से सभी को प्रभावित किया है और अब WWE को इसका इनाम देना चाहिए और ब्लिस को चैंपियन बनाना चाहिए।